ग्वालियर। राजस्थान के बाद अब उसके समीप मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल में लंपी वायरस की दस्तक से हड़कंप मचा हुआ है. ग्वालियर चंबल अंचल के श्योपुर, मुरैना भिंड और ग्वालियर जिले में वायरस ने दस्तक दे दी है. अंचल के जिलों में लंपी वायरस के कई मामले सामने आने के बाद अब पशु चिकित्सा विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. अंचल के श्योपुर, मुरैना और भिंड में 35 से 40 लंपी वायरस के सामने आये हैं. यही कारण है कि, संबंधित जिले के कलेक्टरों ने धारा 144 के तहत किसी भी जिले में पशु हाट बाजार और पशु बिक्री पर रोक लगा दी गई है.
चंबल अंचल में लंपी वायरस का प्रकोप: राजस्थान से लगा ग्वालियर चंबल अंचल इस समय लंपी वायरस की चपेट में है. चंबल अंचल के श्योपुर जिले के 8 गांवों की 12 गाय, मुरैना के 6 गांव की 9 गाय, भिंड जिले में एक गांव की चार गाय और ग्वालियर में एक गांव में लंपी वायरस की पुष्टि हुई है. पशु विभाग भी गांव-गांव जाकर लंपी वायरस को लेकर मुनादी कर रहा है. वहीं संभाग के पशु चिकित्सा विभाग ने लगभग 25 हजार से ज्यादा वैक्सीन की डिमांड भोपाल भेजी है.
MP में भी लंपी वायरस का प्रकोप, 2 हजार से ज्यादा मवेशी संक्रमित, मवेशियों के परिवहन पर प्रतिबंध
पशु चिकित्सा विभाग ने मांगी वैक्सीन: विभाग ने श्योपुर के लिए 10,000 वैक्सीन. मुरैना, भिंड और ग्वालियर के लिए 5000-5000 वैक्सीन की डिमांड भेजी है. इसके साथ ही पशु चिकित्सा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. अशोक सिंह तोमर का कहना है कि, चंबल अंचल के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही, जहां पर लंपी वायरस का मामला सामने आ रहे हैं, वहां 5 किलोमीटर के दायरे में टीमें जांच कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की है कि, अगर लंपी वायरस का कोई भी केस सामने आता है तो वह तत्काल पशु चिकित्सा विभाग को सूचना करें.