ग्वालियर। निकाय चुनावों में टिकट के आने के बाद अब कांग्रेस में बगावत के सुर दिखाई देने लगे हैं, (MP Local Body Election 2022) इसी के चलते ग्वालियर के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने नाराजगी के चलते पार्टी के आलाकमान को इस्तीफा देने की पेशकश की है. बताया जा रहा है कि ग्वालियर में कांग्रेस के विधायक सतीश सिकरवार के द्वारा पार्षदों के टिकटों में हस्तक्षेप से नाराज हैं, यही वजह है कि अब क्षेत्र में बगावत होती दिखाई दे रही है.
नहीं देख सकते पार्टी कार्यकर्ता की अवहेलना: कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा का कहना है कि "कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार की पत्नी शोभा सिकरवार का महापौर टिकट घोषित होने के बाद पूरी पार्टी मेहनत कर रही है, लेकिन खुद कांग्रेस विधायक के द्वारा कुछ वार्डों में पार्षद की टिकट बदलने का दबाव बनाए जा रहा है. इस कारण पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता काफी नाराज हैं और मैंने पार्टी को अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है. ऐसे में कार्यकर्ता की अवहेलना नहीं देख सकता, अगर यही स्थिति रही तो मैं खुद और कुछ कार्यकर्ता इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं."
इस्तीफा देने पर चल रहा विचार: इसके साथ ही जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा का कहना है कि "मैंने अभी कोई इस्तीफा नहीं दिया है सिर्फ अभी इस पर विचार चल रहा है." इसके साथ ही जानकारी के अनुसार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा के साथ-साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को स्पीड पोस्ट कर दिया है. जिसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का फोन आना शुरू हो गया और मामला वहीं रफा-दफा कर दिया गया.
राकेश मावली ने दिया इस्तीफा: फिलहाल कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा के घर वरिष्ठ नेताओं का आना-जाना भी शुरू हो गया है. मामले पर ईटीवी भारत ने मुरैना कांग्रेस विधायक राकेश मावली से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि "कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की अवहेलना कर रही है, ग्वालियर में सिर्फ कांग्रेस का विधायक ही पार्टी को नहीं चलाएगा. पार्टी के कई वरिष्ठ नेता है जो आपस में बैठकर हर चीज का निर्णय लेते हैं, मुरैना जिले में पार्टी ने गुर्जर समाज को निकाय चुनाव में एक भी टिकट नहीं दिया जबकि वार्ड क्रमांक 21 से गुर्जर समाज के कार्यकर्ता का टिकट फाइनल था, लेकिन वह भी कट गया है. मैं गुर्जर समाज से हूं और मैं अपने समाज की अवहेलना नहीं देख सकता, इसलिए मैंने ग्वालियर के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है."
देवेंद्र शर्मा इसलिए हैं नाराज: कांग्रेस पार्टी में महापौर के टिकट को लेकर बगावत शुरू से चली आ रही है, कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार की पत्नी शोभा सिकरवार का महापौर टिकट फाइनल होने के बाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने नाराजगी जाहिर की थी. वहीं देवेंद्र शर्मा खुद अपनी पत्नी को महापौर का टिकट दिलवाने में लगे हुए थे, लेकिन कमलनाथ ने कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार की पत्नी का ही टिकट फाइनल कर दिया. जिसके बाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा लगातार पार्टी और कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार से नाराज चल रहे हैं.