मुरैना। चंबल में 25 हजार का इनामी डकैत कल्ली गुर्जर गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों डकैतों को पहाड़गढ़ के जंगलों से पकड़ा है. गैंग के दोनों सदस्यों से एक माउजर, बंदूक और कारतूस जब्त किया गया है. पकड़े गए यह दोनों आरोपी इनामी डकैत कल्ली गुर्जर के सक्रिय सदस्य हैं. इनमें से 10 हजार का इनामी डकैत जुगरू उर्फ जितेन्द्र कल्ली गुर्जर का भाई भी है. पुलिस दोनों डकैतों को मुरैना लेकर पहुंची, लेकिन पुराने बस स्टैंड के पास वाहन खराब हो गया. यहां से दोनों डकैतों का जुलूस निकाल कर एसपी के सामने पेश किया गया.
तीन थाने की पुलिस टीम गठित: आशुतोष बागारी के मुताबिक डकैत को पकड़ने के लिए तीन थाने की पुलिस टीम गठित की गई है. डकैत कल्ली गुर्जर और उसकी गैंग को पकड़ने के लिए कैलारस, पहाड़गढ़ और रामपुर में टीम को टास्क दिया गया है. यह टीम बीती रात कैलारस के जंगल मे सर्चिंग कर रही थी. सर्चिंग के दौरान चांचुल गांव के जंगल में पुलिस का डकैतों से आमना-सामना हो गया. पुलिस ने दबे पांव डकैतों की घेराबंदी कर उनको आत्म समर्पण के लिए कहा. अचानक पुलिस की घेराबंदी देख डकैत घबरा गए. दोनों ने हाथ ऊपर कर लिए. इसके बाद दोनों डकैतों को गिरफ्तार कर लिया.
17 साल की लड़की पर आया डकैत कल्ली गुर्जर का दिल, भगा ले जाने के डर से परिजन रातभर दे रहे पहरा
दोनों आरोपी गुर्जर गैंग के सक्रिय सदस्य: पुलिस डकैतों को पकड़कर थाने लाई. यहां इनसे पूछताछ की गई. पुलिस के अनुसार पकड़े गए डकैतों में से एक डकैत कल्ली गुर्जर का भाई जुगरू गुर्जर है. इस पर 10 हजार का इनाम घोषित है. दूसरे डकैत का नाम राजेश गुर्जर है. यह डकैत कल्ली गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य हैं. पुलिस ने डकैत जुगरू गुर्जर के पास से 315 बोर की एक रायफल और जिंदा कारतूसों से भरा हुआ पट्टा बरामद किया है. दूसरे डकैत के पास से सिर्फ कारतूस मिले हैं.
डकैतों का निकाला जुलूस : पुलिस दोनों डकैतों को बुधवार की दोपहर पुलिस वाहन से मुरैना लेकर जा रही थी. तभी पुराने बस स्टैंड के पास वाहन खराब हो गया. दोनों डकैतों को पुलिस वाहन से नीचे उतार लिया गया. यहां से पुलिस दोनों डकैतों का जुलूस निकाल कर पुलिस लाइन में बने प्रेस कॉन्फ्रेंस हाल तक ले गई. दोनों डकैतों को एसपी आशुतोष बागारी के सामने पेश किया.
मां पीतांबरा की शोभायात्रा में लाखों श्रद्धालु हुए शामिल, सीएम ने कहा- आज अद्भुत है दतिया का नजारा
ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद चर्चित हुआ कल्ली गुर्जर: हाल ही में इन दोनों बदमाशों ने 25 हजार के इनामी डकैत कल्ली गुर्जर के साथ स्याही टेक गांव में पहुंचकर जबरन एक नाबालिग से शादी करने का दबाव बनाया था. जब उसके परिवार ने शादी करने से मना किया, तो दोनों आरोपी और डकैतों कल्ली गुर्जर ने परिवार के सदस्यों की जमकर मारपीट की. गांव में दहशत फैलाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग कर मौके से फरार हो गए थे. इस घटना के बाद पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई थी. डकैत कल्ली गुर्जर और उनके सदस्यों की तलाश की जा रही थी. इसी कड़ी में पुलिस ने गैंग के सक्रिय सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी का कहना है कि पुलिस की टीम अब कल्ली गुर्जर की तलाश में जुटी है. (Girl family in panic due to dacoit Kalli Gurjar)