ग्वालियर। इस समय ग्वालियर में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है. अब ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के साथ रहने वाले बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर कोरोना पॉजिटिव गए हैं. जिसके बाद मंत्री ने खुद को पांच दिनों के लिए घर में ही आइसोलेट कर लिया है. इंजीनियर लंबे समय से मंत्री के साथ रहकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करता था.
जूनियर इंजीनियर पॉजिटिव आने के बाद खुद ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर पांच दिन के लिए घर पर क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वह कोरोना की जांच करा लें और फिलहाल घर पर ही रहे.
मंत्री इलाके में जब लोगों से संपर्क करते हैं तो लोगों की बिजली की समस्याओं के निराकरण करने के लिए जूनियर इंजीनियर उनके साथ रहता है. अब जब जूनियर इंजीनियर कोरोना पॉजिटिव आ गया है. जिससे मंत्री की परेशानियां बढ़ गई हैं. उनके बंगले को भी पांच दिन के लिए बंद कर दिया गया है.