ग्वालियर। जिले के बिलौआ थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहिता का अपहरण कर उसके साथ 6 दिन तक लगातार दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने अब गिरफ्तार किया है.साथ ही आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, अपहरण सहित धमकाने का मामला दर्ज किया गया है.
Instagram की दोस्ती नाबालिग को पड़ी भारी, दोस्त ने होटल में बुलाकर किया वो जिसे सुनकर रुह कांप जाए
क्या है पूरा मामला
दरअसल, महिला 24 जनवरी को गांव से अचानक गायब हो गई थी. जिसके बाद पता चला कि, गांव के ही रहने वाले दो पड़ोसी लड़कों ने महिला को बरगला कर कार में अगवा कर लिया. आरोपी महिला को 6 दिन तक कार से इधर-उधर घुमाते रहे और उसके साथ दुष्कर्म करते रहे. बाद में किसी तरह पीड़ित महिला आरोपियों के कब्जे से छूटकर अपने घर पहुंची और जहां उसने आरोपियों की करतूत को उजागर किया.
गिरफ्तार हुए आरोपी
पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों महिला के पड़ोस के ही रहने वाले बताए गए हैं, साथ ही पीड़िता को जिस कार से अगवा किया गया था, उस कार को भी बरामद किया गया है.