ग्वालियर। राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर पर चर्चा की. मंहत नृत्य गोपाल दास ने बताया कि दिल्ली में पिछले दिनों धर्माचार्यों की बैठक में फैसला किया गया है कि अयोध्या में भगवान राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द हो. जिसकी तैयारियां अब शुरु हो गई हैं. कुछ महीनों में ही भव्य राम मंदिर का निर्माण हो जाएगा.
नृत्य गोपाल दास ने कहा कि जल्द मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा. मंदिर निर्माण के लिए जो लोग स्वेच्छा से दान करना चाहते हैं, उनका दान लिया जाएगा. लेकिन मंदिर निर्माण के लिए दान का कोई दबाव किसी के ऊपर नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ महीने या ज्यादा से ज्यादा एक साल के अंदर ही राम मंदिर बनाने का काम पूरा हो जाएगा.
दिल्ली में धर्माचार्यों की बैठक में जन सहयोग की बात का पूरा ध्यान रखा गया है. मंदिर निर्माण के लिए राम मंदिर जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट के सभी फैसले बैठक में लिए गए हैं. आगे भी बैठक होती रहेगी और मंदिर निर्माण पर काम भी जल्द ही शुरु हो जाएगा. क्योंकि अब मंदिर निर्माण में किसी प्रकार कोई विलंब नहीं होगा. महंत नृत्य गोपाल दास ग्वालियर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे.