ETV Bharat / city

MP Panchayat Election:पत्नियों के सहारे पति करेंगे राजनीति, टिकट दिलाने के लिए बायोडाटा लेकर लगा रहे हैं मंत्रियों के चक्कर - politics of panchayat elections

पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में असर दिखने लगा है. (Madhya Pradesh Panchayat Election) भाजपा और कांग्रेस पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता अपनी-अपनी दावेदारी भी रख रहे हैं. हालांकि उम्मीदवारों को टिकट मिलने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी, लेकिन प्रदेश स्तर के नेता से लेकर स्थानीय नेता भी चुनाव प्रचार में जुट गए है.

MP Panchayat Election
पत्नियों के सहारे पति करेंगे राजनीति
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 11:08 PM IST

ग्वालियर। पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में महिलाओं का ग्वालियर चंबल संभाग में दबदबा है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, अंचल के दोनों नगर निगम ग्वालियर और मुरैना की महापौर (Mayor) का पद महिलाओं के लिए आरक्षित है. ग्वालियर जिला पंचायत अध्यक्ष पद भी इस बार महिला ही है. इसके साथ ही नगरीय निकाय चुनाव में 50% महिलाओं को पार्षदों के टिकट भी दिए जाने हैं. इस बार चुनाव में महिलाओं का दबदबा होने से कई पुरुषों प्रत्याशियों के अरमानों पर पानी फिर गया. अब पत्नि के सहारे अपना राजनीतिक कैरियर आगे बढ़ाने में जुट गए हैं.

पत्नियों के सहारे पति करेंगे राजनीति

पुरुष प्रत्याशियों की पत्नियों को टिकट: किसी भी राजनीतिक दल के पास इतनी महिला कार्यकर्ता नहीं है कि, उन्हें टिकट देकर चुनाव जीताया जा सके. ऐसे में पहले से सक्रिय पुरुष प्रत्याशियों की पत्नियों को टिकट दिया जाना संभव नजर आ रहा है. इसके लिए बाकायदा पति भी मंत्रियों के पास अपनी पत्नियों का बायोडाटा लेकर पहुंच रहे हैं और लंबे समय से पार्टी के लिए काम करने की दलील दे रहे हैं.

MP Panchayat Chunav: गांव में सड़क न होने का अनोखा विरोध, नामांकन करने बैलगाड़ी से पहुंचा पंच पद का प्रत्याशी

राजनीतिक दलों की दलील: महिलाओं को टिकट देने को लेकर दोनों राजनीतिक दलों का कहना है कि, उनकी पार्टी महिला सशक्तिकरण को ध्यान रखते हुए 50 फीसदी महिलाओं को टिकट दे रही है. उनका कहना है कि अधिकांश जगह महिला कार्यकर्ताओं को टिकट दिए जा रहे हैं. जहां कार्यकर्ता नहीं हैं वहां पुरुष कार्यकर्ता के परिवार की महिला को टिकट दिया जाएगा. हालांकि देखने में यह भी आता है कि भले ही महिला सीट पर महिला चुनाव जीत जाती है और सीट पर बैठ जाती हैं, लेकिन बाद में उसके पति ही पद के कार्यभार का संचालन करते हैं.

ग्वालियर। पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में महिलाओं का ग्वालियर चंबल संभाग में दबदबा है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, अंचल के दोनों नगर निगम ग्वालियर और मुरैना की महापौर (Mayor) का पद महिलाओं के लिए आरक्षित है. ग्वालियर जिला पंचायत अध्यक्ष पद भी इस बार महिला ही है. इसके साथ ही नगरीय निकाय चुनाव में 50% महिलाओं को पार्षदों के टिकट भी दिए जाने हैं. इस बार चुनाव में महिलाओं का दबदबा होने से कई पुरुषों प्रत्याशियों के अरमानों पर पानी फिर गया. अब पत्नि के सहारे अपना राजनीतिक कैरियर आगे बढ़ाने में जुट गए हैं.

पत्नियों के सहारे पति करेंगे राजनीति

पुरुष प्रत्याशियों की पत्नियों को टिकट: किसी भी राजनीतिक दल के पास इतनी महिला कार्यकर्ता नहीं है कि, उन्हें टिकट देकर चुनाव जीताया जा सके. ऐसे में पहले से सक्रिय पुरुष प्रत्याशियों की पत्नियों को टिकट दिया जाना संभव नजर आ रहा है. इसके लिए बाकायदा पति भी मंत्रियों के पास अपनी पत्नियों का बायोडाटा लेकर पहुंच रहे हैं और लंबे समय से पार्टी के लिए काम करने की दलील दे रहे हैं.

MP Panchayat Chunav: गांव में सड़क न होने का अनोखा विरोध, नामांकन करने बैलगाड़ी से पहुंचा पंच पद का प्रत्याशी

राजनीतिक दलों की दलील: महिलाओं को टिकट देने को लेकर दोनों राजनीतिक दलों का कहना है कि, उनकी पार्टी महिला सशक्तिकरण को ध्यान रखते हुए 50 फीसदी महिलाओं को टिकट दे रही है. उनका कहना है कि अधिकांश जगह महिला कार्यकर्ताओं को टिकट दिए जा रहे हैं. जहां कार्यकर्ता नहीं हैं वहां पुरुष कार्यकर्ता के परिवार की महिला को टिकट दिया जाएगा. हालांकि देखने में यह भी आता है कि भले ही महिला सीट पर महिला चुनाव जीत जाती है और सीट पर बैठ जाती हैं, लेकिन बाद में उसके पति ही पद के कार्यभार का संचालन करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.