ग्वालियर। शहर में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है, विभाग ने 600 से अधिक वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैं, इस वाहन चालकों में ऐसे लोग हैं, जो बार-बार यातायात के नियम का पालन नहीं कर रहे थे, साथ ही खुद की जान जोखिम में डालकर अधिक रफ्तार से दूसरों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे थे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस ने चालान की कार्रवाई कर, उनके ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए परिवहन विभाग को पत्र लिखा था, इसके बाद परिवहन विभाग ने यह कार्रवाई की है.
यातायात का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई
शहर में सड़कों पर तेज रफ्तार में दौड़ने वाले वाहन और खराब ड्राइविंग कर बार-बार यातायात नियमों का पालन न कर दूसरों की जिंदगी जोखिम में डालने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही है.
600 वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त
इनमें से 800 से अधिक ऐसे वाहन चालक थे, जो लगातार यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, ऐसे में यातायात पुलिस ने 800 से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल परिवहन विभाग को भेजी थी, जिन्होंने 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी के बीच नियमों का पालन नहीं किया था, इसके बाद परिवहन विभाग ने इनमें से 600 से अधिक वाहन चालकों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैं.
होशंगाबाद: वाहन चेकिंग में पुलिस ने काटे 61 हजार रुपए के चालान
शहर में रोज यातायात के नियमों का हो रहा उल्लंघन
ग्वालियर शहर में लगातार यातायात के नियमों का उल्लंघन हो रहा है, शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालक अक्सर देखे जा रहे हैं, इसके साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग और रेड लाइट का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी कई वाहन चालक ऐसे हैं, जो हर बार-बार यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, ऐसे में यातायात पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में जानकारी दी थी, इसके बाद परिवहन विभाग ने इन सभी के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैं.