ग्वालियर। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने सिवनी जिले में गौ मांस को लेकर आदिवासियों की हत्या के मामले में बजरंग दल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है कि बजरंग दल के ट्रेनिंग कैंप लाठी के दम पर चल रहे हैं. गरीब तबके के लोगों को दबाने का काम किया जा रहा है. उसमें बजरंग दल, श्रीराम सेना और विहिप जैसे संगठन इस कार्य में लगे हुए हैं. ऐसे लोग जिन्होंने कांग्रेस की मदद की थी, उन्हें डराने-धमकाने का काम किया जा रहा है, कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करेगी.
बीजेपी सरकार में हर वर्ग पर बढ़ रहा अत्याचार: गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश में लगातार बेरोजगारी, महिला अपराध, अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोगों पर अत्याचार बढ़ रहा है. कांग्रेस पार्टी इसको लेकर लगातार विरोध करेगी. पूरे प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ किसान, नौजवान और अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग के लोगों को गोल बंद करेंगे. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुलडोजर पर भी सवाल खड़े किए. उन्होनें कहा कि शिवराज सिंह चौहान कानून का उल्लंघन कर रहे हैं.