ETV Bharat / city

ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे पर आ रहे सिंधिया, कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होंगे हजारों कार्यकर्ता - तीन दिन के ग्वालियर दौरे पर रहेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया जल्द ही ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे पर आ रहे हैं. जहां सिंधिया की मौजूदगी में कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होंगे.

jyotiraditya scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्यसभा सांसद
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 7:06 PM IST

ग्वालियर। मालवा के दौरे के बाद अब ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे पर भी आ रहे हैं. इसकी जानकारी ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दी. उन्होंने कहा कि सिंधिया तीन के ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे पर आ रहे हैं. जहां सीएम शिवराज, सिंधिया और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होंगे.

प्रद्युम्न सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज जिला प्रशासन के अधिकारियों और नगर निगम की टीम और पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में शहर के दो स्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने मेला ग्राउंड स्थित फैसिलिटेशन सेंटर और फूलबाग मैदान का निरीक्षण किया. इन दोनों में से किसी एक जगह पर सिंधिया का कार्यक्रम आयोजित होगा.

मंत्री तोमर ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय प्रवास पर 22, 23 और 24 अगस्त को ग्वालियर चंबल अंचल के प्रवास पर रहेंगे. हालांकि सिंधिया का फाइनल शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है. सिंधिया का संभावित ग्वालियर दौरा 22 अगस्त से ही शुरु होगा.

ग्वालियर। मालवा के दौरे के बाद अब ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे पर भी आ रहे हैं. इसकी जानकारी ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दी. उन्होंने कहा कि सिंधिया तीन के ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे पर आ रहे हैं. जहां सीएम शिवराज, सिंधिया और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होंगे.

प्रद्युम्न सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज जिला प्रशासन के अधिकारियों और नगर निगम की टीम और पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में शहर के दो स्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने मेला ग्राउंड स्थित फैसिलिटेशन सेंटर और फूलबाग मैदान का निरीक्षण किया. इन दोनों में से किसी एक जगह पर सिंधिया का कार्यक्रम आयोजित होगा.

मंत्री तोमर ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय प्रवास पर 22, 23 और 24 अगस्त को ग्वालियर चंबल अंचल के प्रवास पर रहेंगे. हालांकि सिंधिया का फाइनल शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है. सिंधिया का संभावित ग्वालियर दौरा 22 अगस्त से ही शुरु होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.