ETV Bharat / city

हिंदू महासभा के नेता ने दिया विवादित बयान, महात्मा गांधी को लेकर की अभद्र टिप्पणी

हिंदू महासभा और उतिष्ठ भारत से जुड़े मालेगांव ब्लास्ट में आरोपी सुधाकर चतुर्वेदी ने लोगों से आव्हान करते हुए कहा है कि जहां-जहां गांधी का पुतला लगा है, वहां से उसे हटाकर नाथूराम गोडसे की प्रतिमा लगाई जानी चाहिए.

hindu mahasabha controversial statement
महात्मा गांधी पर दिया विवादित बयान
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 7:49 PM IST

ग्वालियर। हिंदू महासभा के सक्रिय सदस्य और मालेगांव ब्लास्ट के आरोपी ने महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. महासभा से जुड़े संगठन उत्तिष्ठ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुधाकर चतुर्वेदी ने महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा है कि यह देश क्रांतिकारियों का है यह देश किसी गांधी या टकले का नहीं.

पाकिस्तान के राष्ट्रपिता हैं गांधी: ग्वालियर पहुंचे सुधाकर चतुर्वेदी ने महात्मा गांधी को लेकर कई आपत्तिजनक बातें कहीं. उन्होंने कहा कि मोहनदास करमचंद गांधी से इस देश का कोई संबंध नहीं है, वे पाकिस्तान के राष्ट्रपिता हैं. उन्होंने यह भी कहा कि गांधी को 1947 के बाद से बेवजह देश की मुद्रा पर छापा जा रहा है. देश के हजारों चौराहों पर उनकी प्रतिमा लगाई गई, हजारों रोड इनके नाम पर हैं. सुधाकर चतुर्वेदी ने लोगों से आव्हान करते हुए कहा है कि गांधी का जहां-जहां पुतला लगा है,वहां से उसे हटाकर नाथूराम गोडसे की प्रतिमा लगाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह ग्वालियर हिन्दू महासभा कार्यालय में गोडसे की मूर्ती लगाई जा रही है वैसे ही महासभा के देशभर के कार्यालयों पर ऐसी प्रतिमाएं लगाई जाएं.

योगी आदित्यनाथ पर भी साधा निशाना: सुधाकर चतुर्वेदी हिन्दू महासभा की बैठक में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे थे. उन्होंने गोरखपुर मंदिर के गेट पर सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री अपना मठ नहीं बचा पा रहा, अपना घर नहीं बचा पा रहा है, वह समाज को कैसे सुरक्षा दे पाएगा.

ग्वालियर। हिंदू महासभा के सक्रिय सदस्य और मालेगांव ब्लास्ट के आरोपी ने महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. महासभा से जुड़े संगठन उत्तिष्ठ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुधाकर चतुर्वेदी ने महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा है कि यह देश क्रांतिकारियों का है यह देश किसी गांधी या टकले का नहीं.

पाकिस्तान के राष्ट्रपिता हैं गांधी: ग्वालियर पहुंचे सुधाकर चतुर्वेदी ने महात्मा गांधी को लेकर कई आपत्तिजनक बातें कहीं. उन्होंने कहा कि मोहनदास करमचंद गांधी से इस देश का कोई संबंध नहीं है, वे पाकिस्तान के राष्ट्रपिता हैं. उन्होंने यह भी कहा कि गांधी को 1947 के बाद से बेवजह देश की मुद्रा पर छापा जा रहा है. देश के हजारों चौराहों पर उनकी प्रतिमा लगाई गई, हजारों रोड इनके नाम पर हैं. सुधाकर चतुर्वेदी ने लोगों से आव्हान करते हुए कहा है कि गांधी का जहां-जहां पुतला लगा है,वहां से उसे हटाकर नाथूराम गोडसे की प्रतिमा लगाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह ग्वालियर हिन्दू महासभा कार्यालय में गोडसे की मूर्ती लगाई जा रही है वैसे ही महासभा के देशभर के कार्यालयों पर ऐसी प्रतिमाएं लगाई जाएं.

योगी आदित्यनाथ पर भी साधा निशाना: सुधाकर चतुर्वेदी हिन्दू महासभा की बैठक में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे थे. उन्होंने गोरखपुर मंदिर के गेट पर सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री अपना मठ नहीं बचा पा रहा, अपना घर नहीं बचा पा रहा है, वह समाज को कैसे सुरक्षा दे पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.