ग्वालियर। हिंदू महासभा ने एक बार फिर नाथूराम गोड़से की जयंती मनाई. महासभा के कार्यालय में कई कार्यकर्ताओँ ने गोडसे की आरती भी उतरी और पूजा भी की. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज ने दावा भी किया कि गोडसे की जयंती मनाने का कार्यक्रम शहर में महासभा के 2 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओँ के घरों में भी किया गया.
गोडसे की मूर्ती लगाने पर हो चुका है विवाद
हिंदू महासभा बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे को महिमामंडित करने को लेकर पहले भी कई बार सुर्खियों में रह चुकी है. कुछ साल पहले ग्वालियर में हिंदू महासभा के कार्यालय में नाथूराम गोडसे की मूर्ति स्थापित की थी. इसे लेकर उस वक्त पूरे देश में बवाल भी मचा था. बावजूद इसके महासभा ने इसके बाद नाथूराम गोडसे संग्रहालय की भी स्थापना की है. हिंदू महासभा हर साल लगातार नाथूराम गोडसे की जयंती और पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित करती है. महासभा के खिलाफ कई बार कानूनी कार्रवाई भी हो चुकी है, लेकिन गोडसे को महिमा मंडित करने की हिंदू महासभा की कोशिश कोई ठोस कार्रवाई न होने के चलते नहीं रुक रही है.
क्या है बापू के हत्यारे गोडसे का ग्वालियर से कनेक्शन?
देशभर से मिल रहे हैं गोडसे की मूर्तियां बनाने के ऑर्डर
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर जयवीर का कहना है कि महासभा को देश भर से नाथूराम गोडसे की मूर्तियां बनाने के लिए हम से संपर्क किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गोडसे की मूर्ती बनवाने के लिए 2 दर्जन से अधिक आवेदन हमारे पास आ चुके हैं. गोडसे को महिमा मंडित करने के सवाल पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का कहना है कि हिंदू महासभा देश का विभाजन करने वाले लोगों का हमेशा से विरोध करती आई है. यही वजह रही कि नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी. हिंदू महासभा ने गांधी पर देश का विभाजन करने का भी आरोप लगाया.