ETV Bharat / city

MP News: ग्वालियर कलेक्ट्रेट में महिला ने बच्चों के साथ खुद पर डाला पेट्रोल, फिर सुलगाई माचिस, जानें जान बची या नहीं

ग्वालियर में न्याय की आस लगाए शिकायत लेकर पहुंची एक महिला ने अपने बच्चों के साथ आत्मदाह का प्रयास करने लगी. महिला के इस ड्रामें को देख यहां पर मौजूद लोगों ने महिला को बचाने में जुट गए. इसके बाद कलेक्टर ने मदद का आश्वासन देते हुए अपनी तरफ से 10 हजार की आर्थिक मदद की. (Gwalior Woman attempt self immolation) (Gwalior Collector gave financial amount)

Gwalior Collector Office
ग्वालियर कलेक्ट्रेट में आत्मदाह का प्रयास
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 7:55 PM IST

ग्वालियर। कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची एक महिला ने बच्चों सहित आत्महत्या का प्रयास किया. प्रशासनिक अधिकारियों से परेशान होकर महिला कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंची थी, (Gwalior Collector Office) जब उसे यहां भी आश्वासन मिला तो उसने अपना आपा खो दिया और अपने साथ लेकर गई पेट्रोल खुद के ऊपर उड़ेलने लगी, इस दौरान यहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ कर बचा लिया. (Gwalior Woman attempt self immolation)(Gwalior Collector gave financial amount)

न्याय के लिए भटक रही महिला: महिला डबरा पिछोर की रहने वाली है. महिला का कहना है कि 7 महीने पहले पति सलमान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. जिस गाड़ी से दुर्घटना हुई उसके ड्राइवर ने हर महीने 3 हजार रुपये, गाड़ी मालिक से 2 लाख रुपये और सरकार से 5 लाख रुपये दिलाने की बात कही थी, लोकिन 6 महीने हो के बाद भी कोई मदद नहीं मिली. अधिकारियों के पास चक्कर लगाते-लगाते पैर में छाले पड़ गए. कई चप्पलें घिस गई लेकिन न्याय नहीं मिला. पीड़ित महिला ने कहा कि, उसके ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया है. दूसरी शादी करने की बात कही जाती है. ना घर है, ना खाने के लिए रोटी. बच्चे भीख मांगकर खा रहे हैं. इससे ठीक मर जाना अच्छा होगा.

कलेक्टर की दरियादिली: इधर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मुताबिक, महिला ने आर्थिक सहायता के लिए आवेदन दिया है. मामले को लेकर प्रशासनिक अमला भी गंभीर है. सम्बल की पात्रता देखी जा रही है. इतना ही नहीं कलेक्टर ने महिला की बात और हालात को देख खुद से 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है. (Gwalior Woman attempt self immolation)(Gwalior Collector gave financial amount)

ग्वालियर। कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची एक महिला ने बच्चों सहित आत्महत्या का प्रयास किया. प्रशासनिक अधिकारियों से परेशान होकर महिला कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंची थी, (Gwalior Collector Office) जब उसे यहां भी आश्वासन मिला तो उसने अपना आपा खो दिया और अपने साथ लेकर गई पेट्रोल खुद के ऊपर उड़ेलने लगी, इस दौरान यहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ कर बचा लिया. (Gwalior Woman attempt self immolation)(Gwalior Collector gave financial amount)

न्याय के लिए भटक रही महिला: महिला डबरा पिछोर की रहने वाली है. महिला का कहना है कि 7 महीने पहले पति सलमान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. जिस गाड़ी से दुर्घटना हुई उसके ड्राइवर ने हर महीने 3 हजार रुपये, गाड़ी मालिक से 2 लाख रुपये और सरकार से 5 लाख रुपये दिलाने की बात कही थी, लोकिन 6 महीने हो के बाद भी कोई मदद नहीं मिली. अधिकारियों के पास चक्कर लगाते-लगाते पैर में छाले पड़ गए. कई चप्पलें घिस गई लेकिन न्याय नहीं मिला. पीड़ित महिला ने कहा कि, उसके ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया है. दूसरी शादी करने की बात कही जाती है. ना घर है, ना खाने के लिए रोटी. बच्चे भीख मांगकर खा रहे हैं. इससे ठीक मर जाना अच्छा होगा.

कलेक्टर की दरियादिली: इधर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मुताबिक, महिला ने आर्थिक सहायता के लिए आवेदन दिया है. मामले को लेकर प्रशासनिक अमला भी गंभीर है. सम्बल की पात्रता देखी जा रही है. इतना ही नहीं कलेक्टर ने महिला की बात और हालात को देख खुद से 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है. (Gwalior Woman attempt self immolation)(Gwalior Collector gave financial amount)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.