ग्वालियर। यूनिवर्सिटी थाना से दुष्कर्म अपहरण का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस अब इस आरोपी की तलाश में जुटी है. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग इलाकों में पुलिस की टीम भेजी गई है. साथ ही मामले में दोषी अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.
वर्दी पहनने से पहले पुलिसकर्मी निभाता है एक दूसरी जिम्मेदारी, जानिए क्या
आरोपी शौच के बहाने निकला था और हथकड़ी समेत फरार हुआ है. जिन सिपाहियों की ड्यूटी थी उनके भूमिका की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए घटना को लेकर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने में जुटी है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य संभावित ठिकानों पर पुलिस जांच कर रही है. -रत्नेश तोमर, सीएसपी, ग्वालियर
धर्मवीर नाम के युवक पर यूनिवर्सिटी थाना इलाके की एक नाबालिग लड़की ने अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने आरोपी धर्मवीर को शुक्रवार शाम औरंगाबाद से गिरफ्तार किया था. शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाना था. इसके पहले ही आरोपी थाने से फरार हो गया. घटनाक्रम सुबह 4 बजे के आसपास का है. इस दौरान थाने में तैनात पुलिस कर्मी नींद में थे और आरोपी मौका देखकर वहां से फरार हो गया.