ग्वालियर। पुट्टी ग्राम पंचायत के सहायक सचिव सचिन पांडे को लोकायुक्त टीम ने 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. सहायक सचिव ने पंचायत के निर्माण कार्यों का मास्टर बनाने के लिए सरपंच से 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. घूस की पहली किश्त तीन हजार रुपए पहले ही ले ली गई थी. दूसरी किस्त सात हजार रुपए लेने जब सचिन पांडे सरपंच के घर गया उसी दौरान मौके पर मौजूद लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया.
बिना आधार और ID कार्ड के कैसे होगा बच्चों के वैक्सीनेशन का स्लॉट बुक! जाने आसान तरीका
क्या है पूरा मामला?
सहायक सचिव सचिन पांडे ने सरपंच से रिश्वत की मांग की थी. सरपंच ने इसको लेकर सहायक सचिव को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद भी सहायक सचिव पांडे मान नहीं रहा था. सरपंच ने जब बात की तो सहायक सचिव ने 2 किस्तों में रुपया देने की बात कही. जिसकी पहली किस्त वह 3 हजार रुपए कुछ दिन पहले ही ले चुका था. सरपंच के बेटे जितेन्द्र बोहरे द्वारा लोकायुक्त एसपी ग्वालियर को इसकी जानकारी दी. इसके बाद आरोपी की बातचीत को बतौर सबूत रिकॉर्ड किया गया.
जब सहायक सचिव सचिन पांडे रिश्वत लेने सरपंच के घर पहुंचा तो रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया. उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही संबंधित विभाग को सस्पेंड करने के लिए पत्र लिखा गया है.