ग्वालियर। शहर की हजीरा थाना पुलिस ने यूपी में कांस्टेबल के पद पर पदस्थ एक युवक और उसके पिता के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि यूपी के कांस्टेबल की ग्वालियर के गंगा विहार कॉलोनी में रहने वाली युवती से 21 नवंबर को शादी होने वाली थी. लेकिन उससे पहले ही कांस्टेबल सुनील सिसोदिया और उसका पिता बहादुर सिंह 15 लाख रुपए और एक कार की मांग करने लगे. दहेज के तौर पर इतनी बड़ी रकम मांगने पर लड़की के पिता ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन वह अपनी मांग अड़े रहे. जिसके बाद पिता ने दोनों के खिलाफ पुलिस से शिकायत कर दी.
गोद भराई में लड़की वालों ने दिए थे सवा लाख रुपए
पुलिस ने इस मामले में युवती के होने वाले पति, ससुर-सास सहित 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक, गंगा विहार की युवती की शादी यूपी में पदस्थ सुनील सिसोदिया से जनवरी 2021 में तय की गई थी. युवक मूल रूप से फतेहपुर सीकरी का रहने वाला है. 15 मार्च को राजस्थान के धौलपुर में गोद भराई की रस्म भी हुई थी. जिसमें लड़की पक्ष ने करीब सवा लाख रुपए, सोने की चेन, कपड़े सहित अन्य सामान दिया था.
15 लाख रुपए और कार की मांग कर रहे थे
दोनों की शादी को लेकर तैयारियां काफी तेजी से हो रही थी. 21 नवंबर को होने वाली शादी के लिए ग्वालियर में मैरिज गार्डन, हलवाई भी तय हो चुके थे. यह तक कि कार्ड भी छपने को दे दिए गए थे. लेकिन इसी बीच बहादुर सिंह सिसोदिया 3 दिन पहले ग्वालियर आया, और लड़की के पिता से मिलकर बोला कि उनके बेटे के लिए कई अच्छे रिश्ते आ रहे हैं, जो उन्हें काफी दहेज देने की बात कह रहे हैं.
इस पर लड़की के पिता ने 15 लाख रुपए और एक जीप देने में असमर्थता व्यक्त कर दी. इसके बाद लड़की के पिता ने यूपी में पदस्थ कांस्टेबल और उसके पिता के अलावा ससुराल के अन्य लोगों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया.
आरक्षक के द्वारा दहेज की मांग और सगाई तोड़ने पर मामला पंजीबद्ध हुआ है. फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
-रवि भदोरिया, सीएसपी