ETV Bharat / city

राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 102वीं जयंती, सिंधिया परिवार सहित बीजेपी के तमाम नेताओं ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 102वीं जयंती पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर बीजेपी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे.

भावपूर्ण श्रद्धांजलि
भावपूर्ण श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 12:27 PM IST

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी की संस्थापक सदस्यों में से एक रहीं राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 102वीं जयंती है. इस मौके पर हर किसी ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. राजमाता विजयाराजे सिंधिया की दोनों बेटी राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया और प्रदेश की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के साथ सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, सांसद संध्या राय, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री माया सिंह, पूर्व मंत्री जयभान पवैया सहित अन्य गणमान्य लोग भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इस मौके पर एक भजन कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. जिसमें लोक कलाकारों ने राजमाता सिंधिया की याद में कई भजन प्रस्तुत किए.

राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 102वीं जयंती

राजमाता की याद में कई कार्यक्रम आयोजित

सिंधिया परिवार पर कटाक्ष करने वाले प्रदेश के पूर्व मंत्री जयभान पवैया ने भी इस मौके पर छत्री पहुंचकर राजमाता को याद किया, और उन्हें त्याग परोपकार एवं सेवा की प्रतिमूर्ति बताया. गौरतलब है कि राजमाता सिंधिया की जयंती 12 अक्टूबर को अंग्रेजी तिथि के अनुसार आती है, लेकिन उनका जन्म ठीक करवा चौथ के दिन हुआ था. इसलिए रविवार को भी राजमाता सिंधिया को याद किया गया. थीम रोड स्थित अम्मा महाराज की छत्री पर आयोजित इस कार्यक्रम में कई धर्मगुरू भी शामिल हुए.

भावपूर्ण श्रद्धांजलि
भावपूर्ण श्रद्धांजलि

महंगाई पर ETV Bharat से बोले केंद्रीय कृषि मंत्री, कोरोना महामारी से उबर रहा है देश, जल्द मिलेगी राहत

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 'राजमाता' को किया याद

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राजमाता सिंधिया को याद करते हुए कहा कि उनमें परमात्मा वास करता था, इसीलिए वे राजपथ से लोकपथ की ओर अग्रसर हुईं, और सबसे बड़ा कर्तव्य उन्होंने जनसेवा को समझा. वहीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने अपनी मां और राजमाता को याद करते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति को जनसेवा का माध्यम समझा और परिवार उन्हीं का अनुसरण कर रहा है. उन्होंने इस मौके पर महिलाओं को करवा चौथ की बधाइयां भी दी.

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी की संस्थापक सदस्यों में से एक रहीं राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 102वीं जयंती है. इस मौके पर हर किसी ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. राजमाता विजयाराजे सिंधिया की दोनों बेटी राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया और प्रदेश की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के साथ सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, सांसद संध्या राय, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री माया सिंह, पूर्व मंत्री जयभान पवैया सहित अन्य गणमान्य लोग भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इस मौके पर एक भजन कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. जिसमें लोक कलाकारों ने राजमाता सिंधिया की याद में कई भजन प्रस्तुत किए.

राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 102वीं जयंती

राजमाता की याद में कई कार्यक्रम आयोजित

सिंधिया परिवार पर कटाक्ष करने वाले प्रदेश के पूर्व मंत्री जयभान पवैया ने भी इस मौके पर छत्री पहुंचकर राजमाता को याद किया, और उन्हें त्याग परोपकार एवं सेवा की प्रतिमूर्ति बताया. गौरतलब है कि राजमाता सिंधिया की जयंती 12 अक्टूबर को अंग्रेजी तिथि के अनुसार आती है, लेकिन उनका जन्म ठीक करवा चौथ के दिन हुआ था. इसलिए रविवार को भी राजमाता सिंधिया को याद किया गया. थीम रोड स्थित अम्मा महाराज की छत्री पर आयोजित इस कार्यक्रम में कई धर्मगुरू भी शामिल हुए.

भावपूर्ण श्रद्धांजलि
भावपूर्ण श्रद्धांजलि

महंगाई पर ETV Bharat से बोले केंद्रीय कृषि मंत्री, कोरोना महामारी से उबर रहा है देश, जल्द मिलेगी राहत

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 'राजमाता' को किया याद

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राजमाता सिंधिया को याद करते हुए कहा कि उनमें परमात्मा वास करता था, इसीलिए वे राजपथ से लोकपथ की ओर अग्रसर हुईं, और सबसे बड़ा कर्तव्य उन्होंने जनसेवा को समझा. वहीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने अपनी मां और राजमाता को याद करते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति को जनसेवा का माध्यम समझा और परिवार उन्हीं का अनुसरण कर रहा है. उन्होंने इस मौके पर महिलाओं को करवा चौथ की बधाइयां भी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.