ग्वालियर। गोल्ड लोन के नाम पर मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के मैनेजर ने 19 ग्राहकों का 1 करोड़ 92 लाख रुपए से अधिक का गोल्ड हड़प लिया (Manappuram Finance Limited manager robbed customers gold).मामले जानकारी लगते ही इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी रीजनल मैनेजर ने की. पुलिस की जांच में इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. पुलिस अब ठग मैनेजर की तलाश में जुटी हुई है. जालसाजी का तरीका और लूटा गया सोना कहां खपाया है, इस बात का खुलासा आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हो सकेगा.
पुलिस जांच में खुलासा: मणप्पुरम फाइनेंस की ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के स्थित ब्रांच के तमाम ग्राहक ठगे गए हैं. इनके साथ जालसाजी मैनेजर ऋषि कुमार गुप्ता ने की है. जांच में पता चला कि, फाइनेंस कंपनी में ग्राहक सोना रखकर कर्ज लेते हैं. कौन कितना सोना रख रहा है इसका ब्यौरा सिर्फ बैंक मैनेजर ऋषि के पास रहता था. जिस लॉकर में सोना रखा जाता है. इसकी एक चाबी और पासवर्ड मैनेजर के पास रहता था.
कोरोना काल में लिया गोल्ड लोन, नहीं चुकाए पाए लोग अब होगी नीलामी, वरुण का तंज- नया भारत
रीजनल मैनेजर ने की शिकायत: जांच में यह बात सामने आई है कि मैनेजर दोस्त और परिजन के नाम से 20-22 फर्जी एकाउंट खोले थे. इनमें सोना रखा होना बताकर फर्जी तरीके से लोन लिया. ग्राहकों के लॉकर में जो सोना रखा था उसे चुरा लिया गया, लेकिन उसकी करतूतों की भनक बैंक के कुछ लोगों को लगने के बाद इसकी शिकायत भी हुई. इस पर मैनेजर को बताए बिना ऑडिट टीम ने पड़ताल की. इसमें जालसाजी पकड़ में आ गई. मामले में आगरा निवासी जस्टिन साजी जो मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के रीजनल मैनेजर हैं ने थाने में की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी ऋषि कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.