ग्वालियर। नगर निगम के उपायुक्त द्वारा एक युवक से उठक-बैठक लगवाने का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक सड़क किनारे यूरिन कर रहा था. इस दौरान नगर निगम के उपायुक्त अतिंद्र सिंह गुर्जर की नजर युवक पर पड़ी. इसके बाद उन्होंने गाड़ी रोक कर उस युवक को फटकार लगाई और सबके सामने उठक-बैठक लगवाई. अब युवक से उठक-बैठक लगवाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
युवक को पनिशमेंट: ग्वालियर नगर निगम ने शहर की साफ-सफाई के लिए अभियान छेड़ रखा है. इसी कड़ी में नगर निगम कमिश्नर से लेकर अधिकारी गंदगी फैला रहे लोगों पर ऑन स्पॉट कार्रवाई कर रहे हैं. इस दौरान उन लोगों पर भी कड़ी निगाह रखी जा रही है जिनकी दुकानों और घरों के सामने कचरा पड़ा हुआ है. इस सिलसिले में सुबह नगर निगम उपायुक्त अतिंद्र सिंह गुर्जर अपनी टीम के साथ शहर में निकले थे. इस दौरान एक युवक सड़क किनारे यूरिन कर रहा था. उसे देखते ही नगर निगम उपायुक्त ने गाड़ी रोककर उस युवक को फटकार लगाई और पनिशमेंट के तौर पर युवक से उठक-बैठक भी लगवाई.
लोग निभाएं अपनी जिम्मेदारी: नगर निगम उपायुक्त सत्येंद्र सिंह गुर्जर के मुताबिक शहर में जगह-जगह शौचालय बने हुए हैं, लोगों को इनका उपयोग करना चाहिए. शहर को लगातार साफ-सुथरा बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. इसमें लोगों की भागीदारी जरूरी है. यही वजह है कि नगर निगम की टीम सुबह से निकलकर शहर के अलग-अलग इलाकों में भ्रमण करती है. और उन लोगों को टोकती है जो शहर में गंदगी फैलाते हैं.