ग्वालियर। जिले में एक महिला के साथ साइबर ठगों द्वारा धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है. यहां के सिटी सेंटर क्षेत्र के विंडसर हिल्स में रहने वाली महिला के डीमैट अकाउंट से दो लाख रुपए साइबर ठगों ने निकाल लिए. साधना विसौरिया का सिटी सेंटर के करूर वैश्य बैंक में अकाउंट है. इसमें करीब सवा तीन लाख रुपए जमा थे. (Cyber Thugs Fraud 2 Lakh Rupees) (Gwalior Cyber Fraud).
लिंक भेजकर की धोखाधड़ी : साधना को अपने डीमैट अकाउंट को ऑपरेट करने में कुछ समस्या आ रही थी. इसके लिए उन्होंने कंज्यूमर केयर को फोन लगाया. नंबर नहीं लगने पर उन्होंने कंज्यूमर केयर के एक पूर्व कर्मचारी जिसका नंबर उनके पास सेव था उसे फोन लगाया. उसने एक लिंक भेज कर महिला से कहा कि वह अपना बैंक डिटेल लिंक में भर दें तो अकाउंट तुरंत चालू हो जाएगा. ऐसा करते ही महिला के खाते से पैसे उड़ा दिए गए.
Cyber Fraud Gwalior सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती को साइबर ठगों ने लगा दी आठ लाख से ज्यादा की चपत
2 लाख रुपये कि ठगी: महिला इस साइबर ठग की बातों में आ गई. तीन बार में साइबर ठग ने उनके अकाउंट से करीब दो लाख निकाल लिए. पति-पत्नी ने भागदौड़ करके किसी तरह अपने अकाउंट को ब्लॉक कराया. इसलिए बाकी सवा लाख रुपए ठगी की भेंट चढ़ने से बच गए. साधना विसौरिया के पति हाईकोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं. उनका कहना है कि, यदि बैंककर्मी तुरंत उनका अकाउंट ब्लॉक कर देते तो तीनों ट्रांजैक्शन को रोका जा सकता था.(Cyber Thugs Fraud 2 Lakh Rupees) (Gwalior Cyber Fraud).