ETV Bharat / city

कांग्रेस की करतूत का नतीजा, जख्मी हुए सब इंस्पेक्टर को भेजा जा सकता है दिल्ली - हजीरा सब्जी मंडी के स्थानांतरण के खिलाफ प्रदर्शन

ग्वालियर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बीच सोमवार को फूलबाग चौराहे पर पुतला दहन के दौरान एक सब इंस्पेक्टर दीपक गौतम गंभीर रूप से आगजनी में झुलस गए थे. जिसके बाद अब उन्हें भेजा जा सकता है. फिलहाल पुलिस ने आधा दर्जन कांग्रेस से जुडे़ युवकों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है.

gwalior latest news
सीएम शिवराज के पुतलादहन में सब इंस्पेक्टर हुए जख्मी
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 4:21 PM IST

ग्वालियर। कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बीच सोमवार को फूलबाग चौराहे पर पुतला दहन के दौरान एक सब इंस्पेक्टर दीपक गौतम गंभीर रूप से आगजनी में झुलस गए थे. जिसके बाद अब उन्हें भेजा जा सकता है. फिलहाल पुलिस ने आधा दर्जन कांग्रेस से जुडे़ युवकों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है.

सीएम शिवराज के पुतलादहन में सब इंस्पेक्टर हुए जख्मी

भेजा जा सकता है दिल्ली
पुतलादहन रोकने की कोशिश में इंदरगढ़ थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर दीपक गौतम को 45 फ़ीसदी जली हालत में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं चिकित्सकों का कहना है कि, उचित समय पर उन्हें दिल्ली रेफर किया जा सकता है.

मामले में पांच गिरफ्तार एक फरार
पुलिस ने मामले में कांग्रेस और एनएसयूआई के आधा दर्जन युवकों के खिलाफ बलवा, शासकीय कार्य में बाधा डालने और हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज किया है. मुख्य आरोपियों में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव के साथ सचिन भदौरिया, अनीश खान, अभिमन्यु पुरोहित और घनश्याम खुरसेले शामिल हैं. वहीं मामले में फिलहाल आकाश तोमर फरार है.

कांग्रेसियों ने फूंका सीएम शिवराज का पुतला, पुलिस प्रशासन के साथ कार्यकर्ताओं की झड़प में एक पुलिसकर्मी घायल

क्या है पूरा मामला
ज्ञात हो कि, सोमवार को हजीरा स्थित सब्जी मंडी को जिला प्रशासन द्वारा जमींदोज कर दिया गया था. जिसका विरोध जताने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता फूलबाग चौराहे पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री का पुतला जलाने की कोशिश की. इस दौरान पुतले की छीना झपटी में पेट्रोल में भीगे पुतले को किसी ने आग लगा दी, वहीं पुतले को छीनने की कोशिश कर रहे सब इंस्पेक्टर दीपक गौतम आग में बुरी तरह झुलस गए. फिलहाल, SI गौतम का इलाज ग्वालियर में ही जारी है.

ग्वालियर। कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बीच सोमवार को फूलबाग चौराहे पर पुतला दहन के दौरान एक सब इंस्पेक्टर दीपक गौतम गंभीर रूप से आगजनी में झुलस गए थे. जिसके बाद अब उन्हें भेजा जा सकता है. फिलहाल पुलिस ने आधा दर्जन कांग्रेस से जुडे़ युवकों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है.

सीएम शिवराज के पुतलादहन में सब इंस्पेक्टर हुए जख्मी

भेजा जा सकता है दिल्ली
पुतलादहन रोकने की कोशिश में इंदरगढ़ थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर दीपक गौतम को 45 फ़ीसदी जली हालत में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं चिकित्सकों का कहना है कि, उचित समय पर उन्हें दिल्ली रेफर किया जा सकता है.

मामले में पांच गिरफ्तार एक फरार
पुलिस ने मामले में कांग्रेस और एनएसयूआई के आधा दर्जन युवकों के खिलाफ बलवा, शासकीय कार्य में बाधा डालने और हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज किया है. मुख्य आरोपियों में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव के साथ सचिन भदौरिया, अनीश खान, अभिमन्यु पुरोहित और घनश्याम खुरसेले शामिल हैं. वहीं मामले में फिलहाल आकाश तोमर फरार है.

कांग्रेसियों ने फूंका सीएम शिवराज का पुतला, पुलिस प्रशासन के साथ कार्यकर्ताओं की झड़प में एक पुलिसकर्मी घायल

क्या है पूरा मामला
ज्ञात हो कि, सोमवार को हजीरा स्थित सब्जी मंडी को जिला प्रशासन द्वारा जमींदोज कर दिया गया था. जिसका विरोध जताने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता फूलबाग चौराहे पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री का पुतला जलाने की कोशिश की. इस दौरान पुतले की छीना झपटी में पेट्रोल में भीगे पुतले को किसी ने आग लगा दी, वहीं पुतले को छीनने की कोशिश कर रहे सब इंस्पेक्टर दीपक गौतम आग में बुरी तरह झुलस गए. फिलहाल, SI गौतम का इलाज ग्वालियर में ही जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.