ग्वालियर। त्योहार का मौसम होने के कारण मिलावट का धंधा भी तेजी से बढ़ रहा है. दीपावली में कुछ ही दिन बाकी है, ऐसे में बाजार में मिलावटी खाद्य पदार्थों की खरीद-बिक्री बेधड़क जारी है. शनिवार सुबह ग्वालियर जिला प्रशासन द्वारा मिलावटी मावा पकड़ने के बाद रात में दोबारा कार्रवाई की गई. जिसमें 20 क्विंटल पनीर और 8 पेटी मावा पकड़ा गया है.
सावधान! कहीं त्योहार का स्वाद फीका न कर दें नकली मिठाईयां , दीपावली के करीब बढ़ गया मिलावट का धंधा
दीपावली से पहले मिलावट का खेल!
खास बात यह है कि जिला प्रशासन की टीम के स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही आधा माल पातालकोट एक्सप्रेस में लादा जा चुका था और ट्रेन ग्वालियर से रवाना हो चुकी थी। इसलिए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भोपाल प्रशासनिक अफसरों को इस बारे में जानकारी दे दी है और ट्रेन से उतरने पर इस माल की सैंपलिंग कराए जाने का आग्रह अफसरों ने किया है. दरअसल ग्वालियर चंबल संभाग से मावा,पनीर, दही तथा अन्य खाद्य सामग्री दूरदराज शहरों में जाती है. दीपावली पर मावा एवं पनीर की मांग को देखते हुए बड़ी मात्रा में है यह बाहर भेजा जा रहा है. प्रशासन के प्रतिबंध के बावजूद मिलावटी खाद्य पदार्थों का कारोबार धड़ल्ले से बाहर भेज रहे हैं. बता दें कि जिला प्रशासन की टीम ने जब्त किए गए मावा और पनीर की सैंपलिंग कराने के बाद उसके मालिक को माल सुपुर्द कर दिया है और इसे रिपोर्ट आने तक कहीं और भेजे जाने पर रोक लगा दी है.