ETV Bharat / city

Akhilesh Yadav in Gwalior मध्य प्रदेश में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी सपा, बिहार जैसा मैसेज विपक्ष और प्रदेशों में भी दे

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि सपा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में अपने उम्मीदवार उतारेगी, लेकिन ये अभी तय नहीं है कि पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. यादव ने कहा कि विपक्ष को बिहार वाला मैसेज और प्रदेशों में भी देना चाहिए. Former CM of UP Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav in Gwalior, Janmashtami 2022

Former CM of UP Akhilesh Yadav in Gwalior  came to participate in Janmashtami 2022 programme
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 3:11 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 9:55 PM IST

ग्वालियर। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर आये हुए हैं. यहां, वे जन्माष्टमी 2022 के चल समारोह में शामिल हो रहे हैं. इस दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया से बातें की. पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा है कि- "नेताजी भी ग्वालियर आते थे, मुझे भी ग्वालियर आने का मौका मिला है. त्यौहार समाज का तानाबाना है, एक दूसरे को खुशियां बांटते हैं, त्यौहारों से समाज में जुड़ाव होता है". वहीं, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर यादव ने कहा है कि-" आने वाले समय में मध्य प्रदेश में सपा चुनाव लड़ेगी, ये तय नहीं है, कितनी सीटों पर पार्टी चुुनाव लड़ेगी".

ग्वालियर में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव

'भाजपा-कांग्रेस हमारे प्रत्याशियों को ले लेती है': अखिलेश यादव ने कहा कि सपा के प्रत्याशी कई जगहों पर दूसरे नंबर पर भी रहे हैं, जो हमारे अच्छे लड़ते हैं, उन्हें बीजेपी या कांग्रेस अपनी पार्टी में साथ ले लेती है.

अखिलेश की चाचा शिवपाल और ओपी राजभर को दो टूक, 'जहां मिले सम्मान...चले जाइए'

सरकार ने हर वर्ग के लोगों के साथ धोखा किया: इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा- "ये दु:ख की बात है, मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, किसानों को याद रखना चाहिए. किसानों को उनकी फसल का दाम नहीं मिलता है. उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ इस बार फिर से जनता खड़ी है." उन्होंने कहा कि अग्निवीर परीक्षा में 12 जिलों की भर्ती में एक लाख 13 हजार नौजवानों में फार्म भरें है, सरकार ये नहीं बता रही है, कितनों को अग्निवीर बनाया जाएगा. सरकार ने हर वर्ग के लोगों के साथ धोखा किया है.

बिहार जैसा मैसेज विपक्ष को देना चाहिए: यादव ने कहा है कि " विपक्ष का हर बार प्रयास रहता है मिलकर चुनाव लड़े. जो मैसेज बिहार से गया है, वही मैसेज और प्रदेश से विपक्ष को देना चाहिए. उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा प्रदेश कौन किसके साथ जाएगा ये वक्त बताएंगा. सपा ने कांग्रेस, बीएसपी से भी गठबंधन करा है". इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा है- " मध्य प्रदेश में यादव समाज की बहुत आबादी है, उन्हें तय करना है, उऩ्हें किसके साथ जाना है, क्योंकि बीजेपी तो हमेशा समाज में नफरत पैदा करेगीं". (Former CM of UP Akhilesh Yadav) (Akhilesh Yadav in Gwalior) (Janmashtami 2022)

ग्वालियर। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर आये हुए हैं. यहां, वे जन्माष्टमी 2022 के चल समारोह में शामिल हो रहे हैं. इस दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया से बातें की. पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा है कि- "नेताजी भी ग्वालियर आते थे, मुझे भी ग्वालियर आने का मौका मिला है. त्यौहार समाज का तानाबाना है, एक दूसरे को खुशियां बांटते हैं, त्यौहारों से समाज में जुड़ाव होता है". वहीं, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर यादव ने कहा है कि-" आने वाले समय में मध्य प्रदेश में सपा चुनाव लड़ेगी, ये तय नहीं है, कितनी सीटों पर पार्टी चुुनाव लड़ेगी".

ग्वालियर में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव

'भाजपा-कांग्रेस हमारे प्रत्याशियों को ले लेती है': अखिलेश यादव ने कहा कि सपा के प्रत्याशी कई जगहों पर दूसरे नंबर पर भी रहे हैं, जो हमारे अच्छे लड़ते हैं, उन्हें बीजेपी या कांग्रेस अपनी पार्टी में साथ ले लेती है.

अखिलेश की चाचा शिवपाल और ओपी राजभर को दो टूक, 'जहां मिले सम्मान...चले जाइए'

सरकार ने हर वर्ग के लोगों के साथ धोखा किया: इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा- "ये दु:ख की बात है, मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, किसानों को याद रखना चाहिए. किसानों को उनकी फसल का दाम नहीं मिलता है. उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ इस बार फिर से जनता खड़ी है." उन्होंने कहा कि अग्निवीर परीक्षा में 12 जिलों की भर्ती में एक लाख 13 हजार नौजवानों में फार्म भरें है, सरकार ये नहीं बता रही है, कितनों को अग्निवीर बनाया जाएगा. सरकार ने हर वर्ग के लोगों के साथ धोखा किया है.

बिहार जैसा मैसेज विपक्ष को देना चाहिए: यादव ने कहा है कि " विपक्ष का हर बार प्रयास रहता है मिलकर चुनाव लड़े. जो मैसेज बिहार से गया है, वही मैसेज और प्रदेश से विपक्ष को देना चाहिए. उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा प्रदेश कौन किसके साथ जाएगा ये वक्त बताएंगा. सपा ने कांग्रेस, बीएसपी से भी गठबंधन करा है". इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा है- " मध्य प्रदेश में यादव समाज की बहुत आबादी है, उन्हें तय करना है, उऩ्हें किसके साथ जाना है, क्योंकि बीजेपी तो हमेशा समाज में नफरत पैदा करेगीं". (Former CM of UP Akhilesh Yadav) (Akhilesh Yadav in Gwalior) (Janmashtami 2022)

Last Updated : Aug 19, 2022, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.