ग्वालियर। हिंदू महासभा द्वारा नाथूराम गोडसे की पूजा किए जाने के मामले में पुलिस ने हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. ग्वालियर जोन के एडीजे ने बताया कि इन कार्यकर्ताओं के खिलाफ जांच की जाएगी. जांच के बाद जो भी मामला सामने आएगा. उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
एडीजे राजबाबू ने बताया कि हमने हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ की गई शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है. हिंदू महासभा के लोगों ने कुछ पर्चे बाटे थे. जो आपत्तीजनक थे. जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. उसी शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की है.
एडीजे ने कहा कि इस तरह के कामों से माहौल बिगड़ने का खतरा रहता है. इसलिए पूरे मामले की बारिकी से जांच की जाएगी. हमारे पास पूजा के समय की फोटो और वीडियो उसी के आधार पर जांच की जाएगी. इसमें जो भी लिप्त होगे उनके खिलाफ कार्रवाई कर हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की जाएगी.