ग्वालियर। शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र की द्वारिकाधीश कॉलोनी स्थित कब्रिस्तान में सफाई के दौरान धमाका हो गया. हादसे में 2 बच्चों के अलावा 4 अन्य लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
कचरा साफ करने वाले सैयद अजमेरी ने बताया कि वे कचरे को इकट्ठा करके जला रहे थे कि तभी अचानक एक धमाका हुआ और कचरे में पड़े पत्थर उन्हें लगे जिससे वे घायल हो गए. वहीं पुलिस और बॉम्ब स्क्वॉड की टीम कब्रिस्तान में पहुंचकर कचरे में विस्फोटक सामग्री की तलाश शुरू कर दी है.
धमाके का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. बता दें कि दो दिन बाद मुस्लिम समाज शुभरात का त्योहार आने वाला है, इसके लिए कब्रिस्तान से कचरा सफाई का कार्य किया जा रहा था.