ग्वालियर। एक बार फिर ग्वालियर में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद बीजेपी ने अपने 26 बागी नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. अनुशासनहीनता के आरोप में अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे 26 कार्यकर्ताओं की प्राथमिक सदस्यता 6 साल के लिए रद्द कर दी गई है. बता दें कि, बीजेपी ने इन बागी प्रत्याशियों को मनाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन इसके बावजूद यह सभी कार्यकर्ता पार्टी में वापस नहीं लौटे और किसी दूसरी पार्टी या निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में खड़े हो गये.
ग्वालियर के 26 ऐसे कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने पार्टी की अवहेलना की है. इसके साथ ही वह पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे, ऐसे 26 कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं माने और इस कारण ऐसे 26 कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
- कमल मखीजानी, जिला अध्यक्ष BJP