ग्वालियर। ग्वालियर में एक मानसिक दिव्यांग छात्रा के साथ एक बुजुर्ग चपरासी द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यह 55 साल का बुजुर्ग चपरासी मानसिक रूप से दिव्यांग छात्रा से तीन महीने तक दुष्कर्म करता रहा. उसके बाद छात्रा डरी सहमी घर पर रहने लगी. जब घर में मां ने उससे इस तरह रहने का कारण पूछा तो वह फूट-फूट कर रोने लगी. इशारों ही इशारों में पीड़ित छात्रा ने अपनी मां को उस दर्दनाक घटना के बारे में बताया. उसके बाद मां ने शहर के जनक गंज थाने में जाकर पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज किए. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मानसिक दिव्यांग दसवीं की छात्रा है. (Gwalior peon kept raping mentally handicapped student gwalior three months)
ग्वालियर यौन शोषण केस नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत करने वाला पिता गिरफ्तार, पास्को और छेड़खानी का मामला दर्ज
जाने पूरा मामलाः जनक गंज थाना क्षेत्र में रहने वाली मानसिक दिव्यांग छात्र पास में ही कोचिंग पढ़ने जाती थी. इस कोचिंग सेंटर पर ही 55 साल का चपरासी भगत रहता था. पीड़ित मासूम ने इशारों से पुलिस को बताया कि वह चपरासी उसके साथ गंदी हरकत करता था. उसके शरीर को गलत तरीके से टच करता था. पीड़ित छात्रा ने बताया चपरासी ने एक दिन अंधेरे में उसे पकड़ लिया. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं इसके पश्चात चपरासी धमकी देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा. डरी और सहमी पीड़ित छात्रा ने इस घटना के बारे में कोचिंग टीचर को बताया. इसके बाद इस घिनौने कृत्य के बारे में अपनी मां को भी जानकारी दी. पीड़ित छात्रा की मां अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करायी. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. इस मामले को लेकर जनकगंज थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार का कहना है कि आरोपी चपरासी गिरफ्तार कर लिया गया है. ( gwalior police arrested after complaint)