ETV Bharat / city

चीन के खिलाफ लोगों ने दिया धरना, चीनी कंपनी का ठेका रद्द करने की मांग

author img

By

Published : Jun 19, 2020, 3:41 PM IST

ग्वालियर में भी शहर का कचरा उठाने वाली चीनी कंपनी इको ग्रीन के कार्यालय के सामने लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन देकर कंपनी का टेंडर रद्द करने का अनुरोध किया.

Protest against China in Gwalior
चाइना के खिलाफ विरोध

ग्वालियर। इंडो-चाइना सीमा पर दोनों देशों के सैनिको के बीच हुई झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद होने के बाद देश भर में चीन के खिलाफ आक्रोश है. लोग जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और चीन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, साथ ही लोग चीनी सामान और कंपनियों का भी बहिष्कार कर रहे हैं. ग्वालियर में भी शहर का कचरा उठाने वाली कंपनी इको ग्रीन के कार्यालय के सामने लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन देकर कंपनी का टेंडर रद्द करने का अनुरोध किया.

चाइना के खिलाफ विरोध

समाजसेवी संस्थाओं का कहना है कि चीन हमेशा पीठ पर छुरा भोंकने का काम करता आया है. इसलिए उसकी कंपनियों का पुरजोर विरोध किया जाएगा. सामाजिक कार्यकर्ता हरिमोहन ने कहा की ये चीनी कंपनी भारत में आकर फायदा कमाती हैं और उसे को वापस जाकर हमारे खिलाफ इस्तेमाल करती हैं, जो कतई सहन नहीं किया जा सकता. इसलिए इनका बहिष्कार होना चाहिए.

समाजसेवी संस्था के कार्यकर्ता सिटी सेंटर स्थित इको ग्रीन कंपनी के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए, जहां एक चीनी नागरिक कार्यरत हैं और ग्वालियर में रहता है. धरना प्रदर्शन की खबर मिलते ही सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. बता दें करीब 4 साल पहले चीन की इको ग्रीन कंपनी ने ग्वालियर नगर निगम में कचरा प्रबंधन का ठेका लिया था, जिसके बाह से ही वह निगम के क्षेत्र में आने वाले पूरे शहर का कचार उठाती थी.

ग्वालियर। इंडो-चाइना सीमा पर दोनों देशों के सैनिको के बीच हुई झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद होने के बाद देश भर में चीन के खिलाफ आक्रोश है. लोग जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और चीन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, साथ ही लोग चीनी सामान और कंपनियों का भी बहिष्कार कर रहे हैं. ग्वालियर में भी शहर का कचरा उठाने वाली कंपनी इको ग्रीन के कार्यालय के सामने लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन देकर कंपनी का टेंडर रद्द करने का अनुरोध किया.

चाइना के खिलाफ विरोध

समाजसेवी संस्थाओं का कहना है कि चीन हमेशा पीठ पर छुरा भोंकने का काम करता आया है. इसलिए उसकी कंपनियों का पुरजोर विरोध किया जाएगा. सामाजिक कार्यकर्ता हरिमोहन ने कहा की ये चीनी कंपनी भारत में आकर फायदा कमाती हैं और उसे को वापस जाकर हमारे खिलाफ इस्तेमाल करती हैं, जो कतई सहन नहीं किया जा सकता. इसलिए इनका बहिष्कार होना चाहिए.

समाजसेवी संस्था के कार्यकर्ता सिटी सेंटर स्थित इको ग्रीन कंपनी के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए, जहां एक चीनी नागरिक कार्यरत हैं और ग्वालियर में रहता है. धरना प्रदर्शन की खबर मिलते ही सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. बता दें करीब 4 साल पहले चीन की इको ग्रीन कंपनी ने ग्वालियर नगर निगम में कचरा प्रबंधन का ठेका लिया था, जिसके बाह से ही वह निगम के क्षेत्र में आने वाले पूरे शहर का कचार उठाती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.