ETV Bharat / city

ग्वालियर और उमरिया में हुआ नव आरक्षकों का दीक्षांत समारोह, पासिंग आउट परेड में दिखा जवानों का जज्बा - umaria

पुलिस ट्रेंनिग सेंटर से प्रशिक्षण पूरा होने के बाद ग्वालियर और उमरिया में नव आरक्षकों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान दोनों शहर के पीटीएस पर जवानों ने पास आउट परेड भी की.

ग्वालियर में नव आरक्षकों की पासिंग आउट परेड
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 3:30 PM IST

ग्वालियर/उमरिया। ग्वालियर और उमरिया के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर आज नव आरक्षकों का दीक्षांत समारोह का आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान आरक्षकों ने पास आउट परेड की और देश सेवा की शपथ लेकर विदाई ली. खरगोन के पास आउट आरक्षकों ने ईटीवी भारत से ट्रेनिंग के अनुभव भी साझा किये.

ग्वालियर में 1 हजार 69 जवानों ने की पास आउट परेड
ग्वालियर के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र तिघरा में हुये दीक्षांत समारोह में 1269 आरक्षकों की पास आउट परेड आयोजित की गया, इस समारोह में अंबेश मंगलम सहित जिले के पुलिस अधिकारी शामिल हुये. एडीजी की मानें तो आज लगभग 10 हजार नव आरक्षक अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर पुलिस बल में शामिल हो रहे हैं इससे कहीं ना कहीं बेहतर बल की कमी से जूझ रहे पुलिस वालों को फायदा होगा. यह पहला मौका था जब इतनी संख्या में नव आरक्षक एक साथ प्रशिक्षण लेकर पास हुये हैं. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में यह लोग अपनी ड्यूटी निभाएंगे.

ग्वालियर और उमरिया में नव आरक्षकों की पासिंग आउट परेड

उमरिया में नव आरक्षकों का 35वां दीक्षांत समारोह
पुलिस प्रशिक्षण केंद्र उमरिया में भी 35 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया, जिसमें 430 नव आरक्षकों ने पासिंग आउट परेड के बाद फील्ड पर जाने को तैयार हैं. एडीजी विजय कटियार ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली. ईटीवी भारत से अपनी यादों को साझा करते हुए नव आरक्षकों ने बताया कि एक सिविलियन से एक जवान बनने के लिए जब ट्रेनिंग सेंटर में आते हैं तो शुरु के दो माह थोड़ी परेशानियां होती हैं लेकिन, एक समय के बाद यह हमारी दिनचर्या हो जाती है. जब हम सभी यहां आए थे तो एक दूसरे के लिए अनजान थे लेकिन एक लंबे अरसे से समय बिताने के बाद एक दूसरे के साथ एक परिवार के सदस्यों जैसा नाता हो गया जिससे आज बिछड़ने का गम हो रहा है.

ग्वालियर/उमरिया। ग्वालियर और उमरिया के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर आज नव आरक्षकों का दीक्षांत समारोह का आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान आरक्षकों ने पास आउट परेड की और देश सेवा की शपथ लेकर विदाई ली. खरगोन के पास आउट आरक्षकों ने ईटीवी भारत से ट्रेनिंग के अनुभव भी साझा किये.

ग्वालियर में 1 हजार 69 जवानों ने की पास आउट परेड
ग्वालियर के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र तिघरा में हुये दीक्षांत समारोह में 1269 आरक्षकों की पास आउट परेड आयोजित की गया, इस समारोह में अंबेश मंगलम सहित जिले के पुलिस अधिकारी शामिल हुये. एडीजी की मानें तो आज लगभग 10 हजार नव आरक्षक अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर पुलिस बल में शामिल हो रहे हैं इससे कहीं ना कहीं बेहतर बल की कमी से जूझ रहे पुलिस वालों को फायदा होगा. यह पहला मौका था जब इतनी संख्या में नव आरक्षक एक साथ प्रशिक्षण लेकर पास हुये हैं. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में यह लोग अपनी ड्यूटी निभाएंगे.

ग्वालियर और उमरिया में नव आरक्षकों की पासिंग आउट परेड

उमरिया में नव आरक्षकों का 35वां दीक्षांत समारोह
पुलिस प्रशिक्षण केंद्र उमरिया में भी 35 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया, जिसमें 430 नव आरक्षकों ने पासिंग आउट परेड के बाद फील्ड पर जाने को तैयार हैं. एडीजी विजय कटियार ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली. ईटीवी भारत से अपनी यादों को साझा करते हुए नव आरक्षकों ने बताया कि एक सिविलियन से एक जवान बनने के लिए जब ट्रेनिंग सेंटर में आते हैं तो शुरु के दो माह थोड़ी परेशानियां होती हैं लेकिन, एक समय के बाद यह हमारी दिनचर्या हो जाती है. जब हम सभी यहां आए थे तो एक दूसरे के लिए अनजान थे लेकिन एक लंबे अरसे से समय बिताने के बाद एक दूसरे के साथ एक परिवार के सदस्यों जैसा नाता हो गया जिससे आज बिछड़ने का गम हो रहा है.

Intro:एंकर - पुलिस प्रशिक्षण शाला उमरिया में हुआ 35 वां दीक्षांत समारोह, पासिंग आउट परेड के बाद फील्ड पर जाने तैयार 430 नव आरक्षक, देशभक्ति और जन सेवा के शपथ के बाद नव आरक्षकों ने ली विदाई, एडीजी ने दिया नव आरक्षकों को आशीष, नव आरक्षकों को अपने सहपाठियों से बिछड़ने का है गम, ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने साझा किया ट्रेनिंग अनुभव.


Body:वीओ 01 - देशभक्ति और जन सेवा की शपथ के बाद आज उमरिया पीटीएस के 430 जवानों ने जूतों की एक साथ छाप छोड़ते हुए 9 से 10 माह की कठिन ट्रेनिंग व अपने सिविलियन परिवेश को अनुशासनिक जीवन और आदर्श में ढालते हुए जन सेवा के लिए विदाई ली. पीटीएस उमरिया में आज बुनियादी प्रशिक्षण लेने वाले 35 वें बैच के 430 नव आरक्षकों का दीक्षांत समारोह हुआ. एडीजी विजय कटियार ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली. वहीं नव आरक्षकों ने परेड का बेहतर प्रदर्शन किया. Etv भारत से अपनी यादों को साझा करते हुए नव आरक्षकों ने बताया कि एक सिविलियन से एक जवान बनने के लिए जब ट्रेनिंग सेंटर में आते हैं तो शुरु के दो माह थोड़ा बहुत परेशानियां होती है लेकिन एक समय के बाद यह हमारे रोजमर्रा की दिनचर्या हो जाती है साथ ही नव आरक्षकों का यह भी कहना है कि जब हम सभी यहां आए थे तो एक दूसरे के लिए अनजान थे लेकिन एक लंबे अरसे से समय बिताने के बाद एक दूसरे के साथ एक परिवार के सदस्यों जैसा नाता हो गया जिससे आज बिछड़ने का गम हो रहा है.

बाइट 01 - आशीष आर्य (नव आरक्षक)
बाइट 02 - भरत मौर्य (नव आरक्षक)

वीओ 02 - नियम कायदों के बंधनों में बंधकर सीने में देशभक्ति जनसेवा का आदर्श लिए हर नागरिक की सुरक्षा की कवायद के साथ उमरिया पीटीएस से निकले जवानों के लिए एडीजी विजय कटियार ने नव आरक्षकों से पुलिस की शान और गरिमा को अक्षुण्य बनाए रखने की बात कही और नव आरक्षकों को उनके उज्जवल भविष्य के साथ आशीष प्रदान किया साथ ही अपने उत्कृष्ट कार्यो के लिए उमरिया पीटीएस के अधिकारी पुरस्कृत भी हुए.

बाइट 03 - विजय कटियार (अति० पुलिस महानिदेशक)


Conclusion:वीओ 03 - बाघों की वसुंधरा से बाघ जैसा साहस लिए निकले लगभग 430 पीटीएस जवानों के सौर्य और जज्बे को देख सिविलियन भी गौरवान्वित हुए वहीं उनके उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

उमरिया से विकाश शुक्ला Etv भारत मध्यप्रदेश.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.