ETV Bharat / city

अशोक सिंह के मैरिज गार्डन पर चला बुलडोजर, कांग्रेस ने सिंधिया पर साधा निशाना - कांग्रेस ने सिंधिया पर बोला हमला

कंप्यूटर बाबा के बाद अब कांग्रेस नेता अशोक सिंह के ग्वालियर स्थित मैरिज गार्डन पर हुई प्रशासन की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पार्टी आक्रामक हो गई है. पार्टी ने प्रशासन पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है.

Action on Ashok Singh marriage garden
कांग्रेस ने सिंधिया पर बोला हमला
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 8:08 PM IST

ग्वालियर। कांग्रेस नेता अशोक सिंह के मैरिज गार्डन पर हुई प्रशासन की कार्रवाई को लेकर पार्टी आक्रामक हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने गुरुवार को एक बैठक की, जिसमें हाल ही में निर्वाचित हुए विधायक सतीश सिकरवार और विधायक प्रवीण पाठक, कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा शामिल हुए. नेताओं ने कहा है कि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के इशारे पर बदले की भावना से प्रशासन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रहा है.

कांग्रेस ने सिंधिया पर बोला हमला

कांग्रेस नेता और ग्रामीण अध्यक्ष अशोक सिंह के गांधी रोड स्थित बालाजी मैरिज गार्डन पर बुधवार को बुलडोजर चला था, जिसमें प्रशासन ने कहा था कि सर्वे नंबर 1912 की जमीन पर अशोक सिंह के परिवार ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है.

गुरुवार को भी अशोक सिंह के विवादित निर्माण को ढहा दिया गया है. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि यह सब बदले की भावना से किया जाने वाला कृत्य है. इसके विरोध में कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध करेंगे.

कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में साफ तौर पर सिंधिया को घेरने की कोशिश की गई. कुछ कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पुतले जलाने की भी घोषणा की है, लेकिन पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, विधायक प्रवीण पाठक और सतीश सिकरवार ने सिर्फ विरोध जताने और सड़कों पर प्रदर्शन करने की बात कही है.

ग्वालियर। कांग्रेस नेता अशोक सिंह के मैरिज गार्डन पर हुई प्रशासन की कार्रवाई को लेकर पार्टी आक्रामक हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने गुरुवार को एक बैठक की, जिसमें हाल ही में निर्वाचित हुए विधायक सतीश सिकरवार और विधायक प्रवीण पाठक, कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा शामिल हुए. नेताओं ने कहा है कि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के इशारे पर बदले की भावना से प्रशासन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रहा है.

कांग्रेस ने सिंधिया पर बोला हमला

कांग्रेस नेता और ग्रामीण अध्यक्ष अशोक सिंह के गांधी रोड स्थित बालाजी मैरिज गार्डन पर बुधवार को बुलडोजर चला था, जिसमें प्रशासन ने कहा था कि सर्वे नंबर 1912 की जमीन पर अशोक सिंह के परिवार ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है.

गुरुवार को भी अशोक सिंह के विवादित निर्माण को ढहा दिया गया है. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि यह सब बदले की भावना से किया जाने वाला कृत्य है. इसके विरोध में कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध करेंगे.

कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में साफ तौर पर सिंधिया को घेरने की कोशिश की गई. कुछ कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पुतले जलाने की भी घोषणा की है, लेकिन पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, विधायक प्रवीण पाठक और सतीश सिकरवार ने सिर्फ विरोध जताने और सड़कों पर प्रदर्शन करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.