श्योपुर। सीएम हेल्पलाइन सेवा पर आपने अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए शिकायत दर्ज कराते और फोन लगाते तो आपने कई लोगों से सुना होगा, लेकिन चुनाव में टिकट दिलाने के करने के लिए सीएम हेल्पलाइन पर गुहार लगाने का यह शायद पहला और अनोखा मामला है. ऐसा किया है श्योपुर जिले के विजयपुर कस्बे के एक कांग्रेस नेता ने. उन्होंने अपनी पार्टी से टिकट पाने की गुहार सीएम हेल्पलाइन के जरिए लगाई है.
कांग्रेस नेता बृजमोहन गर्ग ने दर्ज कराई शिकायत
मध्य प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव होना है. जिसमें कांग्रेस से टिकट पाने के लिए विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता बृजमोहन गर्ग पार्टी का टिकट पाना चाहते हैं. उनका कहना है कि सीएम हेल्पलाइन पर समस्याओं का तुरंत निराकरण होता है. इसलिए मैने भी सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है. उनकी शिकायत है कि, वे 1972 से कांग्रेस पार्टी के कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता हैं, लेकिन, उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. इसके लिए उन्होने कांग्रेस से उन्हें चुनावी मैदान में टिकट दिलाने के लिए गुहार लगाई है, ताकि उनकी समस्या का निराकरण हो और कांग्रेस पार्टी से उन्हें चुनाव में टिकट मिल सके.
सभी जगह हो रही है अनोखी शिकायत की चर्चा: बृजमोहन गर्ग ने अपनी शिकायत में कहा है कि पार्टी को उन्हें एक मौका जरूर देना चाहिए, ताकि वे क्षेत्र की जनता की बेहतर ढंग से सेवा कर सकें. कांग्रेस नेता ने अपनी इस शिकायत को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. गर्ग की इस अनोखी शिकायत की जिले भर में चर्चा हो रही है. विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामनिवास रावत पांच बार विधायक रह चुके हैं, लेकिन वे पिछला चुनाव भाजपा प्रत्याशी सीताराम आदिवासी से हार गए थे. बावजूद इसके कांग्रेस के लोगों को लगता है कि अगले विधानसभा चुनाव में भी उनका टिकट नहीं काटा जाएगा. इस सूरत में इस सीट से किसी और को टिकट मिलना मुश्किल है. यही वजह है कि लंबे समय से टिकट की आस लगाए कांग्रेस नेता बृजमोहन गर्ग ने अपनी शिकायत दर्ज कराने का यह अनोखा तरीका चुना है.
मेरी समस्या का भी होगा निराकरण- बृहमोहन गर्ग: सीएम हेल्प लाइन पर टिकट दिए जाने की गुहार लगाने वाले कांग्रेस नेता कहते हैं कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी समस्या का यहां जल्द ही समाधान होगा. उन्हें उम्मीद है कि यह हर व्यक्ति की हर समस्या का समाधान होता है, इसलिए उनकी भी समस्या का भी समाधान किया जाएगा.