ग्वालियर। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, बीजेपी-कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर हमलावर होते नजर आ रहे हैं. सीएम शिवराज के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के वायरल ऑडियो के मामले में कांग्रेस नेताओं ने ग्वालियर के एडीजी राजाबाबू को एक ज्ञापन सौंपकर मामले में निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है.
कांग्रेस नेताओं ने इस ऑडियो की निष्पक्ष जांच और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य लोगों पर वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही है. कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने एडीजी से मुलाकात कर उन्हें वायरल ऑडियो की सीडी भी उपलब्ध कराई. मामले में कांग्रेस नेता केके मिश्रा का कहना है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा एक और ऑडियो पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ अशोकनगर की कार्यकर्ता का वायरल हुआ है.
यह वायरल ऑडियो 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले का बताया गया है. इस ऑडियो में सिंधिया और अनीता जैन नाम की कांग्रेसी कार्यकर्ता के बीच 50 लाख लेनदेन की बात की जा रही है. खास बात यह है कि इस पूरे ऑडियो में सिंधिया की तरफ से एक बार ही पैसा लेने का खंडन नहीं किया गया है. ऐसे में एक जनप्रतिनिधि का यह मामला गंभीर है और उसकी निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाए.
वहीं इस मामले में एडीजी का कहना है कि आजकल अधिकांश ऑडियो फर्जी वायरल किए जाते हैं. इसमें कितनी सच्चाई है यह जाने के लिए इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी. फिलहाल सिंधिया के वायरल ऑडियो पर ग्वालियर चंबल अंचल में जमकर सियासत हो रही है.