ग्वालियर/शिवपुरी/भिंड। पूर्व सीएम कमलनाथ के आइटम बाले बयान के विरोध में प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं ग्वालियर में बीजेपी ने 2 घंटे का मौन प्रदर्शन किया. इसी तरह भिंड और शिवपुरी में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मौन प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया है.
ग्वालियर में बीजेपी का मौन प्रदर्शन
ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में 2 घंटे का मौन रखकर विरोध जताया गया. बीजेपी का कहना है कि मुख्यमंत्री जैसे पद पर रह चुके, एक उम्र दराज व्यक्ति के मुंह से इस तरह की बातें कांग्रेस की महिलाओं और दलितों के प्रति सोच को उजागर करती है. वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष और महासचिव भी महिलाएं हैं, अगर वह अपने सहयोगी कमलनाथ के वक्तव्य से इत्तेफाक नहीं रखती हैं तो उन्हें तुरंत ऐसे व्यक्ति को पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए.
भिंड में विरोध
भिंड के गोलंबर तिराहा पर नगर पालिका द्वारा बनाएं गए यात्री प्रतीक्षालय में 2 घंटे तक मौन रहकर धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को माल्यार्पण करके धरना खत्म किया. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं मौजूद रहें.
शिवपुरी में कमलनाथ का विरोध
शिवपुरी में माधव चौक के पास बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विवादित बयान पर कड़ा विरोध जताया है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस की भाषा शैली इतनी गिर जाएगी, यह बीजेपी ने कभी सोचा नहीं था. कमलनाथ को माफी मांगना चाहिए.