ग्वालियर। नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के बागी प्रत्याशी संगठन को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. इसके बाद भी पार्टी के नेता ऐसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रहे हैं. ये पहला मौका था, जब ग्वालियर में बीजेपी के पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर बगावत की. अभी तक बीजेपी ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की है, कहा जा रहा है ये जो बागी है, वो ग्वालियर के बड़े नेताओं के समर्थक हैं, इसलिए पार्टी कतरा रही है.
बड़े नेताओं के समर्थक बागियों पर कोई कार्रवाई नहीं: बीजेपी में बड़े नेताओं के समर्थक अब पार्टी के लिए न तो निकलते बन रहे हैं, न ही उगलते. क्योंकि ये लोग चुनावी मैदान में बीजेपी के लिए परेशानी तो खड़ी कर रहे थे, साथ ही बीते दिनों राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश सहित केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित सांसद विवेक शेजवलकर का घेराव कर नारेबाजी की थी. लेकिन आज तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. कहा जा रहा है ये बागी, आंधिकाश बीजेपी के बड़े नेता नरेंद्र सिंह तोमर, जयभान सिंह पवैया, ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं.
चुनाव मैदान में उतरकर पार्टी प्रत्याशियों को दे रहे चुनौती: बीजेपी के ये बागी, प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद से पार्टी से बगावत कर बैठे हैं. इनमें से चार कार्यकर्ताओं ने विरोध जाहिर करते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेकर उनके प्रत्याशी बन गए. ऐसे लोगों को भी अभी तक पार्टी से बाहर का रास्ता नहीं दिखाया गया है. हालांकि इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि, उन्होंने खुद ही भाजपा छोड़ दी है. ऐसे में संगठन की कार्रवाई की जरूरत नहीं है. इनके अलावा लगभग 18 बागी प्रत्याशी अब भी चुनाव मैदान में उतरकर पार्टी प्रत्याशियों को चुनौती दे रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने, पार्टी प्रत्याशी के विरोध में चुनाव लड़ने वाले 12 बागियों को 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया.