ग्वालियर। रविवार की शाम भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान रावण ने बीजेपी से प्रीतम लोधी को निष्कासित किए जाने के मामले में बड़ा बयान दिया है. रावण ने इस बात पर गहरी चिंता जताई है कि मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़े वर्ग का व्यापक पैमाने पर सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक शोषण हो रहा है. रावण ने कहा कि बीजेपी नेता प्रीतम लोधी का निष्कासन इस बात का उदाहरण है कि, उन्हें उनकी हैसियत बताई गई है. (Bhim Army Chief Visit Gwalior) (Gwalior Chandrashekhar Azad Ravan) (Ravan Slams On BJP)
बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा कि, वह संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की शरण में आए हैं. इसलिए उन्हें कथित बागेश्वर धाम महाराज के श्राप से विचलित होने की जरूरत नहीं है. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का संविधान सुरक्षा कवच के रूप में उनके साथ हमेशा है. उन्होंने निष्कासित भाजपा नेता प्रीतम लोधी द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शोषित और कमजोर वर्गों के हक में लड़ाई लड़ने को स्वागत योग्य कदम बताया है. (Bhim Army Chief Visit Gwalior) (Gwalior Chandrashekhar Azad Ravan) (Ravan Slams On BJP)
बहुजन समाज का गुलाम भारत जैसे हालात: उन्होंने कहा कि उन्हें शिवपुरी में शनिवार को 100 से ज्यादा दलित उत्पीड़न की शिकायतें मिली है. यह स्थिति भयावह है. मध्य प्रदेश में 90 फीसदी आबादी बहुजन समाज की है. लेकिन उसकी सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक हैसियत ना के बराबर है. पिछली सरकार ने पिछड़े वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा की थी, लेकिन पंचायत चुनाव में यह सिर्फ 7.5 फीसदी आरक्षण पर ही चुनाव लड़ा गया. चंद्रशेखर ने कहा कि बहुजन समाज के लोग आज भी गुलाम भारत जैसे हालातों में जीने पर मजबूर है. बच्चियों को स्कूल नहीं जाने दिया जाता. कोई दलित मूछें रखे तो उसकी हत्या हो जाती है. (Bhim Army Chief Visit Gwalior) (Gwalior Chandrashekhar Azad Ravan) (Ravan Slams On BJP)