ETV Bharat / city

मशहूर संगीतकार 'बप्पी दा' का मध्य प्रदेश के चंबल अंचल से क्या कनेक्शन था, पढ़िए

बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर और संगीतकार बप्पी लहरी ने 16 फरवरी को इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. हर कोई उन्हें याद कर रहा है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बप्पी लहरी का मध्य प्रदेश में डकैतों के लिए मशहूर चंबल अंचल से गहरा नाता था, सुनकर अजीब लग रहा होगा. पढ़िए क्यों था कनेक्शन... (Bappi Lahari Chambal connection)

bappi lahari family
बप्पी लहरी
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 7:34 AM IST

Updated : Feb 17, 2022, 6:45 PM IST

ग्वालियर। बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लहरी का 69 साल की उम्र में बीमारी के चलते बुधवार 16 फरवरी को निधन हो गया. उनके निधन से पूरा बॉलीवुड और देश शोक में डूब गया है. हर कोई उन्हें याद कर रहा है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बप्पी लहरी का कनेक्शन और गहरा नाता चंबल से है. चंबल जहां हमेशा डकैतों का आतंक रहा है, जिसका नाम सुनकर ही लोग हैरत में आ जाते हैं. बप्पी लहरी चंबल की समधी थे, उन्होंने अपनी बेटी रीमा का रिश्ता साल 2006 में मुरैना के जौरा कस्बे में रहने वाले गोविंद बंसल के साथ किया था. मतलब बप्पी लहरी की बेटी की ससुराल चंबल में है और वह अपनी बेटी के यहां आते जाते थे. अभी हाल में ही बप्पी लहरी चंबल आए हुए थे, उन्होंने चंबल को करीब से देखा भी था.

चंबल अंचल से बप्पी कनेक्शन

डकैतों के इलाके में बेटी की शादी
बप्पी लहरी ने उस समय चंबल में अपनी बेटी की शादी की जब चंबल में डकैतों का आतंक था. कई डकैत ऐसे थे जो चंबल के बीहड़ में सक्रिय थे. उस दौरान बप्पी लहरी ने अपनी बेटी रीमा की शादी धूमधाम से की और एक सप्ताह तक ग्वालियर चंबल अंचल में रहे. इस दौरान ग्वालियर में बप्पी दा की कई लोगों से गहरी दोस्ती भी हो गई थी. उनके दामाद गोविंद के दोस्त सरफराज ने बताया कि बप्पी दा ग्वालियर आए थे, तब उनसे पहली मुलाकात हुई, वह बड़ी हस्ती होने के साथ-साथ बेहद सरल और सहज स्वभाव के थे, सबसे जल्दी घुल मिल जाते थे.

bappi lahari
चंबल अंचल से बप्पी कनेक्शन

खंडवा से बप्पी दा का गहरा नाता! मामा को याद कर रो पड़े थे बप्पी लहरी

बेटी की ख्वाहिश की पूरी
बप्पी लहरी के दामाद गोविंद बंसल का पूरा परिवार जौरा में रहता है, लेकिन बेटी और दामाद उनके साथ मुंबई में रह रहे थे. गोविंद बंसल की बप्पी लहरी से मुलाकात मुंबई में ही हुई थी. जिसके बाद दोनों लगातार संपर्क में रहने लगे थे. धीरे-धीरे गोविंद की मुलाकात बप्पी लहरी की बेटी रीमा से होने लगी और जल्द ही दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. उसके बाद यह सिलसिला आगे शादी तक बढ़ गया. बप्पी लहरी ने अपनी बेटी की इच्छा को पूरा करने के लिए साल 2006 में गोविंद बंसल से शादी कर दी और बप्पी लहरी चंबल की समधी बन गये. उन्होंने आलीशान चकाचौंध की दुनिया को छोड़कर चंबल के बीहड़ों में अपनी बेटी का विवाह करके सबको चकित कर दिया था, क्योंकि उन दिनों चंबल में डकैतों का आतंक हुआ करता था. उस वक्त बप्पी लहरी ने कहा था कि मैं आपकी बेटी की इच्छा के लिए कहीं भी उसकी शादी कर सकता हूं.

(Bappi Lahari Chambal connection)

ग्वालियर। बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लहरी का 69 साल की उम्र में बीमारी के चलते बुधवार 16 फरवरी को निधन हो गया. उनके निधन से पूरा बॉलीवुड और देश शोक में डूब गया है. हर कोई उन्हें याद कर रहा है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बप्पी लहरी का कनेक्शन और गहरा नाता चंबल से है. चंबल जहां हमेशा डकैतों का आतंक रहा है, जिसका नाम सुनकर ही लोग हैरत में आ जाते हैं. बप्पी लहरी चंबल की समधी थे, उन्होंने अपनी बेटी रीमा का रिश्ता साल 2006 में मुरैना के जौरा कस्बे में रहने वाले गोविंद बंसल के साथ किया था. मतलब बप्पी लहरी की बेटी की ससुराल चंबल में है और वह अपनी बेटी के यहां आते जाते थे. अभी हाल में ही बप्पी लहरी चंबल आए हुए थे, उन्होंने चंबल को करीब से देखा भी था.

चंबल अंचल से बप्पी कनेक्शन

डकैतों के इलाके में बेटी की शादी
बप्पी लहरी ने उस समय चंबल में अपनी बेटी की शादी की जब चंबल में डकैतों का आतंक था. कई डकैत ऐसे थे जो चंबल के बीहड़ में सक्रिय थे. उस दौरान बप्पी लहरी ने अपनी बेटी रीमा की शादी धूमधाम से की और एक सप्ताह तक ग्वालियर चंबल अंचल में रहे. इस दौरान ग्वालियर में बप्पी दा की कई लोगों से गहरी दोस्ती भी हो गई थी. उनके दामाद गोविंद के दोस्त सरफराज ने बताया कि बप्पी दा ग्वालियर आए थे, तब उनसे पहली मुलाकात हुई, वह बड़ी हस्ती होने के साथ-साथ बेहद सरल और सहज स्वभाव के थे, सबसे जल्दी घुल मिल जाते थे.

bappi lahari
चंबल अंचल से बप्पी कनेक्शन

खंडवा से बप्पी दा का गहरा नाता! मामा को याद कर रो पड़े थे बप्पी लहरी

बेटी की ख्वाहिश की पूरी
बप्पी लहरी के दामाद गोविंद बंसल का पूरा परिवार जौरा में रहता है, लेकिन बेटी और दामाद उनके साथ मुंबई में रह रहे थे. गोविंद बंसल की बप्पी लहरी से मुलाकात मुंबई में ही हुई थी. जिसके बाद दोनों लगातार संपर्क में रहने लगे थे. धीरे-धीरे गोविंद की मुलाकात बप्पी लहरी की बेटी रीमा से होने लगी और जल्द ही दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. उसके बाद यह सिलसिला आगे शादी तक बढ़ गया. बप्पी लहरी ने अपनी बेटी की इच्छा को पूरा करने के लिए साल 2006 में गोविंद बंसल से शादी कर दी और बप्पी लहरी चंबल की समधी बन गये. उन्होंने आलीशान चकाचौंध की दुनिया को छोड़कर चंबल के बीहड़ों में अपनी बेटी का विवाह करके सबको चकित कर दिया था, क्योंकि उन दिनों चंबल में डकैतों का आतंक हुआ करता था. उस वक्त बप्पी लहरी ने कहा था कि मैं आपकी बेटी की इच्छा के लिए कहीं भी उसकी शादी कर सकता हूं.

(Bappi Lahari Chambal connection)

Last Updated : Feb 17, 2022, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.