ग्वालियर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है, इस मौके पर ग्वालियर में कमल सिंह के बाग में स्थित पैतृक निवास पर सन्नाटा पसरा हुआ है. इसको लेकर अटल जी की भतीजी क्रांति मिश्रा ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि आज पूरे देश भर में अटल जी की पुण्यतिथि को मनाया जा रहा है, लेकिन दुर्भाग्य है कि जिस बीजेपी पार्टी के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया उस पार्टी की तरफ से कोई भी नेता पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए उनके घर नहीं पहुचा. Atal Bihari Vajpayee death anniversary
स्थानीय पार्षद के लिए कहे अपशब्द: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी क्रांति मिश्रा ने स्थानीय पार्षद रवि तोमर को अपशब्द कहते हुए कहा कि, "आज सबसे पहले इस वार्ड के पार्षद की जिम्मेदारी है कि वह घर पर आकर अटल जी को पुष्पांजलि अर्पित करें, लेकिन शायद ऐसा लग रहा है कि ग्वालियर में बीजेपी और उनके नेता अटल जी को भूलते हो जा रहे हैं. क्रांति ने कहा कि जब अटल जी की पार्टी के लोग ही उन्हें भूल रहे हैं तो दूसरे लोगों से क्या उम्मीद की जाए. Atal Bihari Vajpayee death anniversary
भाजपा के नेता हैं मतलबी: इसी के साथ अटल जी के घर के पास रहने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि, "आज पूरा मोहल्ला अटल जी को याद करता है और उनकी पुण्यतिथि पर सभी लोग घर पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं. लेकिन दुर्भाग्य है कि आज बीजेपी की तरफ से कोई भी नेता उनके घर नहीं पहुंचा, जबकि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा अटल जी के घर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे." देवेंद्र ने कहा कि, "बीजेपी पार्टी और उनके नेता मतलबी है, अगर आज कोई चुनाव होता तो सभी नेता अटल जी के नाम पर राजनीति करते दिखाई देते."