ग्वालियर। पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण दहशत में हैं. आधे से ज्यादा दुनिया में लॉकडाउन का दौर चल रहा है. ऐसे में भारत के ज्योतिषाचार्य ने 20 मई तक कोरोना के पूरी दुनिया से खत्म होने का दावा किया है. उनका कहना है कि 13 अप्रैल से सूर्य और मंगल ग्रह का जो मेल हो रहा है वो बलवान योग है.
कमलनाथ सरकार गिरने की भी भविष्यवाणी की थी
दिवाली से पहले दुनिया में महामारी फैलने और कमलनाथ सरकार गिर जाने की भविष्यवाणी कर चुके ग्वालियर के ज्योतिषाचार्य पंडित एसएल पचौरी का दावा है कि 14 दिसंबर को गुरू ग्रह अस्त हो गए थे. राहु, केतु और शनि जैसे ग्रहों पर किसी शुभ ग्रह का प्रभाव नहीं रहा था. जिसके कारण कोरोना जैसी महामारी फैली. लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं है
13 अप्रैल यानी सोमवार रात 8 बजे के बाद सूर्य अपनी उच्च मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं, वहीं मंगल भी अपनी उच्च मकर राशि में आ रहे हैं, मंगल की राशि मेष होती है. मंगल का मकर राशि में प्रभाव बढ़ रहा है, वहीं मेष राशि में बैठे सूर्य ग्रह को मंगल ग्रह चतुर्थ दृष्टि से देख रहा है, जो सबसे ज्यादा बलवान योग बनाता है.
ज्योतिषाचार्य का कहना है कि 13 अप्रैल से 20 मई के बीच हमें बलवान योग की तिरंगे तो नहीं दिखेंगी लेकिन आंधी, बारिश, तूफान, अंधड़ और चक्रवात जैसी घटनाएं होंगी. इसके कारण जो तरंगे पैदा होंगी, उसमें कोरोना वायरस हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा. ज्योतिषाचार्य का कहना है कि इस तरह का योग 91 साल बाद आया है. पंडित एसएल पचौरी बनारस ज्योतिष शोध केंद्र के प्रधानाचार्य रह चुके हैं.