ग्वालियर। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे और मुरैना-श्योपुर क्षेत्र के सांसद रहे अनूप मिश्रा की नाराजगी एक बार फिर सामने आई है. उन्होंने कहा है कि अब पार्टी कैडर बेस ना होकर मास बेस हो गई है. मुरैना संसदीय क्षेत्र से अपना टिकट कटने से नाराज चल रहे मिश्रा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान नहीं किया जा रहा है जिसका परिणाम चुनाव में सामने आ सकता है.
बीजेपी सांसद रहे अनूप मिश्रा ने कहा कि अब पार्टी में कैडर खत्म हो गया है और पार्टी मास बेस होकर रह गई है. इस बार टिकट वितरण में कार्यकर्ताओं की भावनाओं का ध्यान नहीं रखा गया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में शेजवलकर की कार्यपद्धति और प्रबंधन मे कमी को लेकर नाराजगी है, लेकिन फिर भी वह पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता हैं और उसके लिए काम करेंगे.
मिश्रा ने पार्टी की कार्य पद्धति और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा को लेकर वरिष्ठ नेतृत्व पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले 15 सालों में प्रदेश में शिवराज सरकार के वक्त कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हुई, जिसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में उठाना पड़ा और पार्टी की सरकार नहीं बन सकी. कुछ ऐसा ही नुकसान लोकसभा चुनाव के दौरान भी पार्टी को हो सकता है.