ETV Bharat / city

प्रशासन ने तोड़े अंतरराज्यीय स्मैक तस्कर के तीन अवैध मकान

author img

By

Published : Jan 1, 2021, 3:51 AM IST

ग्वालियर जिला प्रशासन ने एंटी माफिया अभियान के तहत गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की. यहां गेंडे वाली सड़क पर स्थित पहाड़ी पर बने तीन मकानों को जमींदोज किया गया. यह मकान सरकारी सर्वे की भूमि को घेरकर बनाए गए थे. इन पर नगर निगम की भी परमिशन नहीं थी.

administration-breaks-three-illegal-houses-of-interstate-smugglers in gwalior
प्रशासन ने तोड़े अंतरराज्यीय स्मैक तस्कर के तीन अवैध मकान

ग्वालियर : जिला प्रशासन ने एंटी माफिया अभियान के तहत गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. यहां गेंडे वाली सड़क पर स्थित पहाड़ी पर बने तीन मकानों को जमींदोज किया गया. यह मकान सरकारी सर्वे की भूमि को घेरकर बनाए गए थे. इन पर नगर निगम की भी परमिशन नहीं थी.

अंतरराज्यीय स्मैक तस्कर के तीन अवैध मकान तोड़े

कल्लू खां उसके भाई बहादुर खां भतीजे अनीस और यूनुस खां लंबे अरसे से स्मैक तस्करी के धंधे से जुड़े हुए हैं. कल्लू खां पिछले दिनों ही गिरफ्तार हुआ था, उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करके जेल भेजा गया है. जिला प्रशासन के मुताबिक कल्लू खान के परिवार ने नशे के प्रतिबंधित कारोबार यानी स्मैक के जरिए अकूत चल अचल संपत्ति खड़ी की है. उसके बहोड़ापुर में तीन मकान हैं. जबकि तीन मकान गेंडे वाली सड़क पर है.

Eviction warrant
बेदखली वारंट

शासकीय सर्वे की जमीन पर मकान खड़े किए

जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि कल्लू खान ने शासकीय सर्वे की जमीन को घेरकर अपने मकान खड़े किए हैं. इसके लिए नगर निगम से विधिवत परमिशन भी नहीं ली गई. जिला प्रशासन की टीम एसडीएम के नेतृत्व में मौके पर पहुंची, जहां नगर निगम के मदाखलत दस्ते ने उसके मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की. इस दौरान घर की महिलाओं ने काफी रोना-धोना किया, लेकिन पुलिस और जिला प्रशासन के अफसरों ने उनकी एक नहीं सुनी.

ग्वालियर : जिला प्रशासन ने एंटी माफिया अभियान के तहत गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. यहां गेंडे वाली सड़क पर स्थित पहाड़ी पर बने तीन मकानों को जमींदोज किया गया. यह मकान सरकारी सर्वे की भूमि को घेरकर बनाए गए थे. इन पर नगर निगम की भी परमिशन नहीं थी.

अंतरराज्यीय स्मैक तस्कर के तीन अवैध मकान तोड़े

कल्लू खां उसके भाई बहादुर खां भतीजे अनीस और यूनुस खां लंबे अरसे से स्मैक तस्करी के धंधे से जुड़े हुए हैं. कल्लू खां पिछले दिनों ही गिरफ्तार हुआ था, उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करके जेल भेजा गया है. जिला प्रशासन के मुताबिक कल्लू खान के परिवार ने नशे के प्रतिबंधित कारोबार यानी स्मैक के जरिए अकूत चल अचल संपत्ति खड़ी की है. उसके बहोड़ापुर में तीन मकान हैं. जबकि तीन मकान गेंडे वाली सड़क पर है.

Eviction warrant
बेदखली वारंट

शासकीय सर्वे की जमीन पर मकान खड़े किए

जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि कल्लू खान ने शासकीय सर्वे की जमीन को घेरकर अपने मकान खड़े किए हैं. इसके लिए नगर निगम से विधिवत परमिशन भी नहीं ली गई. जिला प्रशासन की टीम एसडीएम के नेतृत्व में मौके पर पहुंची, जहां नगर निगम के मदाखलत दस्ते ने उसके मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की. इस दौरान घर की महिलाओं ने काफी रोना-धोना किया, लेकिन पुलिस और जिला प्रशासन के अफसरों ने उनकी एक नहीं सुनी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.