ग्वालियर : जिला प्रशासन ने एंटी माफिया अभियान के तहत गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. यहां गेंडे वाली सड़क पर स्थित पहाड़ी पर बने तीन मकानों को जमींदोज किया गया. यह मकान सरकारी सर्वे की भूमि को घेरकर बनाए गए थे. इन पर नगर निगम की भी परमिशन नहीं थी.
कल्लू खां उसके भाई बहादुर खां भतीजे अनीस और यूनुस खां लंबे अरसे से स्मैक तस्करी के धंधे से जुड़े हुए हैं. कल्लू खां पिछले दिनों ही गिरफ्तार हुआ था, उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करके जेल भेजा गया है. जिला प्रशासन के मुताबिक कल्लू खान के परिवार ने नशे के प्रतिबंधित कारोबार यानी स्मैक के जरिए अकूत चल अचल संपत्ति खड़ी की है. उसके बहोड़ापुर में तीन मकान हैं. जबकि तीन मकान गेंडे वाली सड़क पर है.
शासकीय सर्वे की जमीन पर मकान खड़े किए
जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि कल्लू खान ने शासकीय सर्वे की जमीन को घेरकर अपने मकान खड़े किए हैं. इसके लिए नगर निगम से विधिवत परमिशन भी नहीं ली गई. जिला प्रशासन की टीम एसडीएम के नेतृत्व में मौके पर पहुंची, जहां नगर निगम के मदाखलत दस्ते ने उसके मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की. इस दौरान घर की महिलाओं ने काफी रोना-धोना किया, लेकिन पुलिस और जिला प्रशासन के अफसरों ने उनकी एक नहीं सुनी.