ETV Bharat / city

Mawa seized in Gwalior:त्योहारों के सीजन में सक्रिय हुआ मिलावट माफिया, रेलवे स्टेशन से 6 क्विंटल मावा जब्त, दूसरे शहरों में खपाने की थी तैयारी - ग्वालियर में 6 क्विंटल मिलावटी मावा जब्त

ग्वालियर में भारी मात्रा पर मावा की तस्करी की जा रही थी, जिसकी सूचना प्रशासन को मिली. इसके आधार पर पुलिस ने 6 क्विंटल से ज्यादा मिलावटी मावा जब्त किया है. (Mawa seized in Gwalior)

6 quintals adulterated mawa seized in Gwalior
ग्वालियर में 6 क्विंटल मिलावटी मावा जब्त
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 6:50 PM IST

ग्वालियर। त्योहार का मौसम आते ही दूध और इससे बने वाले पदार्थों की मांग भी बढ़ गई है. इस वजह से एक बार फिर से बड़ी मात्रा में ग्वालियर चंबल अंचल से मावा माफिया सक्रिय हो गए हैं. मिलावटी मावा यहां से दूरदराज के शहरों में भेजा जा रहा है. इसी को लेकर खाद्य और औषधी विभाग के साथ ही प्रशासन की टीमें भी चेकिंग करने में जुटी हैं. खाद्य विभाग ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर छापामार कर यहां से करीब 17 डलिया मावा जब्त किया है. जिसका अनुमानित वजन लगभग 6 क्विंटल से ज्यादा है जब्त किया गया है. (Mawa seized in Gwalior)

ग्वालियर में 6 क्विंटल मिलावटी मावा जब्त

भारी मात्रा में मावा की तस्करी: मावा जब्त कर विभाग की टीम ने इसका सैंपल ले लिया है. जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है. इस मावा को राजधानी भोपाल भेजा जा रहा था. मावा भेजने वाला भिंड का करण सिंह है जिसका नाम रेलवे के पार्सल रूम के रजिस्टर में लिखा है. करण सिंह कौन है, फिलहाल इसके बारे में पता नहीं चल पाया है. हाल ही में रक्षाबंधन का पर्व आने वाला है इसके अलावा गणेश चतुर्थी भी आने वाली है इसे देखते हुए मिलावटी मावे की तस्करी बढ़ गई है. (Gwalior Railway Station Mawa Seized)

धौलपुर-मुरैना से लाया जा रहा मावा, दूध जब्त, सैंपल भेजा लैब

मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई: ग्वालियर चंबल अंचल के भिंड मुरैना के अलावा अन्य शहरों से भी दुग्ध उत्पादों को बड़ी मात्रा में बाहर भेजा जाता है. इसमें दिल्ली, भोपाल, इंदौर, नागपुर और अन्य बड़े शहर शामिल हैं. खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग का कहना है कि इस कार्रवाई को एक मुखबिर की सूचना पर अंजाम दिया गया था. विभाग के अधिकारियों ने यह भी बताया कि ऐसी छापामार कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी (6 quintals adulterated mawa seized in Gwalior)

ग्वालियर। त्योहार का मौसम आते ही दूध और इससे बने वाले पदार्थों की मांग भी बढ़ गई है. इस वजह से एक बार फिर से बड़ी मात्रा में ग्वालियर चंबल अंचल से मावा माफिया सक्रिय हो गए हैं. मिलावटी मावा यहां से दूरदराज के शहरों में भेजा जा रहा है. इसी को लेकर खाद्य और औषधी विभाग के साथ ही प्रशासन की टीमें भी चेकिंग करने में जुटी हैं. खाद्य विभाग ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर छापामार कर यहां से करीब 17 डलिया मावा जब्त किया है. जिसका अनुमानित वजन लगभग 6 क्विंटल से ज्यादा है जब्त किया गया है. (Mawa seized in Gwalior)

ग्वालियर में 6 क्विंटल मिलावटी मावा जब्त

भारी मात्रा में मावा की तस्करी: मावा जब्त कर विभाग की टीम ने इसका सैंपल ले लिया है. जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है. इस मावा को राजधानी भोपाल भेजा जा रहा था. मावा भेजने वाला भिंड का करण सिंह है जिसका नाम रेलवे के पार्सल रूम के रजिस्टर में लिखा है. करण सिंह कौन है, फिलहाल इसके बारे में पता नहीं चल पाया है. हाल ही में रक्षाबंधन का पर्व आने वाला है इसके अलावा गणेश चतुर्थी भी आने वाली है इसे देखते हुए मिलावटी मावे की तस्करी बढ़ गई है. (Gwalior Railway Station Mawa Seized)

धौलपुर-मुरैना से लाया जा रहा मावा, दूध जब्त, सैंपल भेजा लैब

मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई: ग्वालियर चंबल अंचल के भिंड मुरैना के अलावा अन्य शहरों से भी दुग्ध उत्पादों को बड़ी मात्रा में बाहर भेजा जाता है. इसमें दिल्ली, भोपाल, इंदौर, नागपुर और अन्य बड़े शहर शामिल हैं. खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग का कहना है कि इस कार्रवाई को एक मुखबिर की सूचना पर अंजाम दिया गया था. विभाग के अधिकारियों ने यह भी बताया कि ऐसी छापामार कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी (6 quintals adulterated mawa seized in Gwalior)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.