ग्वालियर। मुरैना के जौरा विकासखंड के दो अलग-अलग गांव में जहरीली शराब पीने के बाद ग्वालियर लाए गए 10 मरीजों में से 3 की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि 4 अन्य मरीज वेंटिलेटर में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं. उनकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है.
दो अन्य मरीजों को आज मुरैना से ग्वालियर रेफर किया गया था, उनमें से भी एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मुरैना की घटना को लेकर ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल प्रशासन सतर्क है. यहां डॉक्टरों की टीम गहन चिकित्सा इकाई में मरीजों की देखरेख में जुटी हुई है.
4 मरीज गंभीर
चिकित्सकों ने 4 मरीजों की स्थिति को गंभीर बताया है, अब तक यहां 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जो सुमावली थाना क्षेत्र के पहावली गांव से जहरीली शराब का सेवन करने के बाद लाए गए थे. चिकित्सकों के मुताबिक कुछ मरीजों की स्थिति पहले से बेहतर है.
क्या है मामला
मुरैना के बागचीनी और सुमावली थाना क्षेत्र के 2 गांव में बीती रात शराब पार्टी के दौरान 12 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 8 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें 2 मरीज मुरैना और ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल समूह के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
खरगोन में 2 लोगों की गई थी जान
हाल ही में 9 जनवरी को खरगोन में भी जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही 15 लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी.
बड़वानी में भी हुई थी मौत
6 सितंबर 2020 को बड़वानी के निवाली थाना अंतर्गत जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हुई थी. जानकारी के मुताबिक सेंधवा के दिवानिया गांव में जहरीली शराब पीने से जहां 2 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 6 लोगों की तबियत बिगड़ गई थी.