देवास। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर कन्नौद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने देश के विकास में दिए गए उनके योगदानों को याद किया. साथ ही उनके द्वारा चलाई गई जनहितैषी योजनाओं और उपलब्धियों की चर्चा की. कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर बीजेपी के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए विधायक आशीष शर्मा ने उन्हें जन नेता बताया. उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी ने देश को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसी कई महत्वाकांक्षी योजनाएं प्रदान की हैं. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने आर्टिकल 370 में बदलाव और आर्टिकल 35ए के हटने का सपना देखा था, जिसे पीएम मोदी ने पूरा कर दिया.
इस दौरान भाजपा के पूर्व विधायक ब्रजमोहन धूत ने भी अटल जी को श्रद्धांजलि देकर अपने विचार प्रकट किए.