देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में खाना की थाली न लगाने पर एक युवक का अपनी भाभी से विवाद हो गया. उसने (Murder and Suicide in Dewas) पहले भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला हाटपीपल्या थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली डॉ. रीना पेशे से चिकित्सक थी, रीना से उसके देवर विजय ने खाना परसने को बोला, मगर रीना ने ऐसा नहीं किया और वह गुरिया रोड स्थित क्लीनिक चली गई.
क्लीनिक में पहुंचकर भाभी को गोली मारी
खाना ना परोसने वाली बात विजय को नागवार गुजरी और उसने क्लीनिक में पहुंचकर रीना को गोली मार दी. बताया गया है कि भाभी को गोली मारने के बाद विजय ने अपने भाई संदीप को फोन किया और बताया कि उसने भाभी को गोली मार दी है. मौके से फरार होने के बाद संदीप ने एक गार्डन में जाकर खुाद को भी गोली मार ली. बाद में दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने वह रिवाल्वर भी बरामद कर ली है, जिससे विजय ने पहले भाभी डॉ. रीना को और फिर खुद को गोली मारी थी. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इनपुट - आईएएनएस