ETV Bharat / city

MP में खाने की थाली न लगाने पर पहले भाभी को गोली मारी और फिर देवर ने कर ली खुदकुशी, जानिए पूरा मामला - एमपी में हत्या और सुसाइड के मामले

एमपी के देवास में खाना की थाली न लगाने पर एक युवक का अपनी भाभी से विवाद हो गया. उसने पहले भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली (Murder and Suicide in Dewas). भाभी को गोली मारने के बाद विजय ने अपने भाई संदीप को फोन किया और बताया कि उसने भाभी को गोली मार दी है. मौके से फरार होने के बाद संदीप ने एक गार्डन में जाकर खुद को भी गोली मार ली.

brother-in-law commits suicide after shooting sister-in-law in dewas
देवास में भाभी को गोली मारने के बाद देवर ने खुदकुशी की
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 12:35 PM IST

देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में खाना की थाली न लगाने पर एक युवक का अपनी भाभी से विवाद हो गया. उसने (Murder and Suicide in Dewas) पहले भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला हाटपीपल्या थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली डॉ. रीना पेशे से चिकित्सक थी, रीना से उसके देवर विजय ने खाना परसने को बोला, मगर रीना ने ऐसा नहीं किया और वह गुरिया रोड स्थित क्लीनिक चली गई.

क्लीनिक में पहुंचकर भाभी को गोली मारी

खाना ना परोसने वाली बात विजय को नागवार गुजरी और उसने क्लीनिक में पहुंचकर रीना को गोली मार दी. बताया गया है कि भाभी को गोली मारने के बाद विजय ने अपने भाई संदीप को फोन किया और बताया कि उसने भाभी को गोली मार दी है. मौके से फरार होने के बाद संदीप ने एक गार्डन में जाकर खुाद को भी गोली मार ली. बाद में दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने वह रिवाल्वर भी बरामद कर ली है, जिससे विजय ने पहले भाभी डॉ. रीना को और फिर खुद को गोली मारी थी. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में खाना की थाली न लगाने पर एक युवक का अपनी भाभी से विवाद हो गया. उसने (Murder and Suicide in Dewas) पहले भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला हाटपीपल्या थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली डॉ. रीना पेशे से चिकित्सक थी, रीना से उसके देवर विजय ने खाना परसने को बोला, मगर रीना ने ऐसा नहीं किया और वह गुरिया रोड स्थित क्लीनिक चली गई.

क्लीनिक में पहुंचकर भाभी को गोली मारी

खाना ना परोसने वाली बात विजय को नागवार गुजरी और उसने क्लीनिक में पहुंचकर रीना को गोली मार दी. बताया गया है कि भाभी को गोली मारने के बाद विजय ने अपने भाई संदीप को फोन किया और बताया कि उसने भाभी को गोली मार दी है. मौके से फरार होने के बाद संदीप ने एक गार्डन में जाकर खुाद को भी गोली मार ली. बाद में दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने वह रिवाल्वर भी बरामद कर ली है, जिससे विजय ने पहले भाभी डॉ. रीना को और फिर खुद को गोली मारी थी. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Winter Session of MP Assembly: ओबीसी आरक्षण पर सदन में घमासान! कांग्रेस के स्थगन प्रस्ताव को बीजेपी ने बताया पश्चाताप

इनपुट - आईएएनएस

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.