रीवा: जिला एवं ग्रामीण कांग्रेस शहर अध्यक्ष इंजिनियर राजेन्द्र शर्मा की ओर से शुक्रवार को नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें संभाग भर के वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए. अयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस से सीधी जिले के चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल बतौर मुख्य अथिति शामिल हुए. कार्यक्रम उपरांत सीधी विधायक ने पत्रकारवार्ता अयोजित कर केंद्र और मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. इसके साथ ही अजय सिंह राहुल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद भवन में दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी.
महु में कांग्रेस खोलेगी मोर्चा
पत्रकारों को संबोधित करते हुए चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल ने कहा, "रीवा में आयोजित नववर्ष मिलन समरोह में जिले भर से पार्टी के वरिष्ठजन शामिल हुए थे." उन्होंने बताया कि "27 जनवरी को महु में कांग्रेस जय बापू जय भीम जय संविधान यात्रा का आयोजन होना है. जिसमें रीवा से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे." इस दौरान अजय सिंह राहुल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार किया.
अजय सिंह ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अजय सिंह राहुल ने कहा, "केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद भवन में डॉ. भीम राव अम्बेडकर को लेकर दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने बात उठाई. संविधान की रक्षा हो उसके लिए देशव्यापी कार्यक्रम साल भर चलेगा. जिसकी शुरुआत डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जन्मस्थली महु से 27 जनवरी को होगी."
'संविधान को खतरा तो है ही इसमें कोई दो राय नहीं'
अजय सिंह राहुल ने बताया कि "हर आयोजन से कुछ न कुछ संदेश जाता है. संविधान को खतरा तो है ही इसमें कोई दो राय नहीं है. ये नहीं की कंस्टीयूशन में कुछ परिवर्तन हो जाएगा हर स्तर पर जो एक सिस्टम है. उसे बदलने का प्रयास कर रहे हैं, कांग्रेस के जितने भी वरिष्ठ नेता हैं ये उन्हें भी अपने पाले में ले रहे हैं. सरदार वल्लभ भाई पटेल हो गए, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हो गये, आने वाले समय में ये यहीं कहेंगे की इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी मूल रूप से भाजपाई थे. ये जो सिलसिला है उससे भी समाज में खतरा है."
'कानून से उपर उठ चुके है बीजेपी के नेता'
सीधी जिले में बीजेपी नेता पर लगे दुष्कर्म के आरोप को लेकर विधायक अजय सिंह राहुल ने कहा कि "जिसकी जो प्रवत्ति है, उसको लेकर क्या कहा जाए. भारतीय जनता पार्टी के नेता कायदा कानून से उपर उठ चुके हैं. उनको कोई डर नहीं और जब ऐसा होता है, तो इस प्रकार की हरकतें होती हैं." आगे उन्होंने कहा कि महु में अयोजित होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रीय नेता उपस्थित होंगे. इसके अलावा राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे सहित पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष शामिल होंगे."
आरक्षक मामले को लेकर कह दी बड़ी बात
आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले को लेकर के अजय सिंह राहुल ने कहा कि "दुर्भाग्य है इतने बड़े मामले में जांच एजेंसी भी तेजी नहीं दिखा रही है. किस तरह से पूरे सिस्टम को भ्रष्टाचार से जोड़ दिया गया है. इसकी परते भी खुलती जा रही है, अभी तक तो सिर्फ 100 करोड़ रुपए का मामला एक व्यक्ति का है. यदि पूरा खोला जाए तो पता नहीं कितने हजार करोड़ के भ्रष्टाचार का मामला उजागर होगा. ज्यादा भरोसा नहीं है कि जांच एजेंसियां ठीक से काम करेंगी क्योंकि व्यापाम भी हमने देखा है, हनी ट्रैप भी देखा है."
- जय भीम-बापू संविधान यात्रा की बदली तारीख, PCC में 5 घंटे मंथन, 27 जनवरी को होगा कार्यक्रम
- अब चुटकियों में बनेगा पासपोर्ट, आसानी से होगी विदेश यात्रा, ज्योतिरादित्य सिंधिया का ऐलान
डायरी से हो जाता खुलासा अजय सिंह राहुल
अजय सिंह ने कहा कि "कुछ दिनों तक ही बातें सुर्खियों में रहती हैं, फिर कौन कहां से कैसे समझौता कर लेता है इसका तो भगवान ही मालिक है. जब बड़े लोगों के नाम उजागर होने की बात सामने आती है, तो और बड़े लोग उन्हें बचाने के प्रयास में जुट जाते हैं. वो प्रयास भी अब शुरू हो चुका होगा नहीं तो अब तक उस डायरी से खुलासा हो जाता की किसके नाम हैं और वो कौन है."