देवास। पैदल और दो पहिया वाहन पर मोबाईल पर बात कर वाले लोगों के मोबाइल छीनने वाली गैंग को कोतवाली थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से चोरी के 17 मोबाइल जब्त किये गए है जिनकी कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है.
शहर में मोबाइल स्नेचिंग की बढ़ती वारदात के चलते SP चन्द्रशेखर सोलंकी ने सभी थानों पर वाहन चेकिंग बढ़ाने के निर्देश दिये थे, जिसके बाद जवाहर नगर में वाहन चेकिंग के दौरान 3 युवक दो पहिया वाहन पर संदिग्ध अवस्था मे जाते हुए दिखे जिन्हें पुलिस द्वारा रोका गया लेकिन वे भागने लगे तो तत्काल पुलिस ने तीनो संदिग्ध का पीछे कर उन्हें धरदबोचा और थाने लाकर पूछताछ की गई. आरोपियों ने बताया कि वे पैदल और दो पहिया वाहन पर मोबाईल पर बात करने वाले लोगो के मोबाईल छीनकर और लूट कर भागने की दर्जनों वारदात कर चुके है.
आरोपियों ने बताया कि शहर के स्टेशन रोड, पुलिस लाइन, विकास नगर चौराहा, बस स्टेंड, राधागंज, आवास नगर सहित अन्य जगह पर इस तरह की मोबाईल छीनने की वारदातों को अंजाम दे चुके है. पुलिस इन तीनो की निशानदेही से 2 लाख रुपये कीमत के कुल 17 मोबाईल जब्त किया है.