देवास। जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी और बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के बीच हुई नोखझोक के बाद मामला बढ़ गया, बैठक से बाहर निकलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद को काले झंडे दिखाए. जिससे बीजेपी के कार्यकर्ता भी भड़क गए और विवाद बढ़ गया.
जीतू पटवारी ने सांसद पर लगाया अपमान का आरोप
प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि एक तो सांसद देर से आए, उसके बाद भी उनके बैठक व्यवस्था सही क्रम से की गई थी. फिर भी सांसद ने विवाद किया. पिछली तीन बैठकों से बीजेपी सांसद लगातार विवाद कर रहे हैं, विकास और अन्य मामलों पर बात ही नहीं हो पाती है, बस विवाद करते हैं. वे एक जनप्रतिनिधि की तरह व्यवहार नहीं करे रहे थे. इसलिए कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि अगली बैठक से नियमानुसार कार्रवाई की जाए.
सांसद ने कहा कि बैठक में उनकी कुर्सी प्रोटोकॉल के हिसाब से नहीं लगी थी, जब इस बात की शिकायत उन्होंने मंत्री से की तो वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए. इसी तरह अवैध निर्माण पर हो रही कार्रवाई का मामला भी जब उठाया तो मंत्री ने आश्वासन तो दिया कि कार्रवाई उचित तरीके से होगी, लेकिन जब एक फैक्ट्री के मामले में बताया तो अन्य कांग्रेसी नेता और मंत्री ने आवाज दबाने की कोशिश की. कांग्रेस सत्ता में होते हुए विपक्ष के एक सांसद की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है.