देवास। जिले के कन्नौद तहसील के किसानों की चना खरीदी केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं होने से किसान परेशान हो रहे हैं. जिसके चलते किसान व्यापारियों को कम दामों पर बेचने को मजबूर हो रहे हैं. कन्नौद एसडीएम ने 15 अप्रैल से निर्धारित केन्द्रों चने की खरीदी शुरू होने की बात कही है.
सरकार ने इस साल चने की उपज का समर्थन मूल्य 4 हजार 600 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है, जबकि कृषि उपज मंडी या खुले बाजार में व्यापारियों द्वारा 4 हजार के भीतर ही खरीदा जा रहा है. जिससे किसानों को एक क्विंटल चने की उपज पर 600 रुपये से अधिक का नुकसान हो रहा है. समर्थन मूल्य पर चने की खरीदी 25 मार्च से शुरू होनी थी, लेकिन खरीदी केंद्र की लेटलतीफी का नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है.
बता दें प्रशासन ने कन्नौद में 3 खरीदी केंद्र अधिकृत किये है लेकिन खरीदी एक पर भी शुरू नहीं हुई है. इस संबंध में कन्नौद एसडीएम शोभाराम सोलंकी ने बताया कि किसी कारण से अब तक किसानों की समर्थन मूल्य पर चने की खरीदी शुरू नहीं हुई है, लेकिन अब सारी व्यवस्थाएं कर दी गई है. 15 अप्रैल से निर्धारित केन्द्रों पर चने की खरीदी शुरू हो जाएगी.