देवास/रतलाम। रूस के हमले के बाद यूक्रेन में स्थिति भयावह होती जा रही है. मध्य प्रदेश के कई छात्र यूक्रेन में फंसे हैं, जो वतन वापसी चाहते हैं. इधर प्रदेश में उनके परिजन भी परेशान हैं. वे सरकार से बच्चों को जल्द-से-जल्द वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं. इसी बीच देवास की रहने वाली छात्रा शिवानी प्रजापति जो देश के अन्य छात्रों की तरह यूक्रेन में फंसी है उससे देवास की विधायक ने बात की.(Dewas student trapped in Ukraine)
देवास की छात्रा से विधायक ने की बात
शिवानी प्रजापति से वीडियो कॉल के माध्यम से छात्रा के परिजनों के साथ देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने बात करते हुए यूक्रेन के हालातों के बारे में जाना. साथ ही उसके हालचाल जाने और हर संभव मदद कराने की बात की. विधायक ने छात्रा को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूरे मामले को लेकर विशेष रूप से मिलने की बात की. (MP students stuck in Ukraine)
रतलाम की छात्रा यूक्रेन में फंसी
यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे तनाव के बीच रतलाम की एक छात्रा भी वहां फंसी हुई है. वहां के हालातों को टीवी समाचारों पर देख यहां मौजूद परिजनों की चिंता बढ़ गई है. दरअसल युवती जिस स्थान पर है, वहां से बॉर्डर करीब 45 किमी दूर है. वैशाली यूक्रेन के कारक्यू नाम के स्थान पर है. वैशाली वहां से एमबीबीसी की पढ़ाई कर रही है, और वर्तमान में लास्ट ईयर वर्ष चल रहा है. बेटी को अपने देश सुरक्षित लाने के लिए परिजन सरकार से मदद कि गुहार लगा रहे हैं.