शिवपुरी। जिले में भगवान गणेश विसर्जन के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों और बिना मास्क लगाकर विसर्जन करने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई. साथ ही उनको फ्री में मास्क भी उपलब्ध कराया गया. साथ ही सूबेदार प्रियंका घोष ने लोगों को मास्क बांटे और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में ये चालानी कार्रवाई की गई, मंत्री यशोधरा राजे ने भी आदेश दिए थे कि, जो लोग शहर में बिना मास्क के घूम रहे हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. चालानी कार्रवाई से लोग जागरूक भी रहेंगे और सीख भी मिलेगी.